Volvo EX30 भारत में लॉन्च :वॉल्वो की सबसे सस्ती कार हुई भारत में लॉन्च ,5 कैमरा 5 रडार और 12 सेंसर से लैस

Volvo EX 30 को वॉल्वो ने भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है जो कि पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार है इसकी शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 39.99 लाख रखी गयी है बता दें कि Volvo EX 30 में रिसाइकिल्ड मैटेरियल का इस्तमाल किया गया है। इसकी रेंज की बात की जाये तो यह सिंगल चार्ज में 480 किलोमीटर की रेंज देगी। Volvo का यह भी कहना है कि इसमें हमने कई एडवांस फीचर्स डाले हैं जो कि इसे और फ्यूचरस्टिक बनाता है। वॉल्वो अपनी मजबूती के लिए पूरी वर्ल्ड में प्रसिद्ध है इसमें कोई झूंठ नहीं। आइये जानते इसमें क्या क्या नई तकनीक दी गयी है।

also read : volvo ex 30 scores 5 star safety rating in  GNCAP

इसमें फिक्स्ड पैनोरमिक सनरूफ, 2-zone इलेक्ट्रॉनिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर एडजस्टेबल सीटें और फोल्डिंग बैकसीट्स, एलईडी हेडलाइट्स और 19 इंच के अलॉय व्हील, वन पेडल ड्राइव और इंडक्टिव स्मार्टफोन चार्जिंग, वोल्वो का परेशानी मुक्त स्वामित्व पैकेज, 3 साल की व्यापक कार वारंटी, 3 साल का वॉल्वो सर्विस पैकेज, 3 साल की सड़क किनारे सहायता, 8 साल की बैटरी वारंटी, 5 साल की कनेक्ट प्लस डिजिटल सेवाएं 1 वॉल बॉक्स चार्जर (11 किलोवाट) जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी।

image source-cardekho
Volvo EX30 सेफ्टी फीचर्स 

Volvo EX 30 की सेफ्टी की बात की जाये तो यह UNCAP (UERO न्यू कार असिस्मेंट प्रोग्राम ) में 5 स्टार में से 5 स्टार हासिल करके लायी है देखा जाये तो वॉल्वो अपनी कारों को सबसे ज्यादा सेफ बनाता है वहीं साथ ही साथ 5 कैमरा ,5 रडार और 12 अल्ट्रा सोनिक सेंसर दिए गए है जो कि इसे और सेफ्टी प्रदान करते हैं साथ ही पोस्ट इम्पैक्ट ब्रेकिंग जैसी सेफ्टी भी दी जाती है। और 12 अल्ट्रा सोनिक सेंसर दिए गए है जो कि इसे और सेफ्टी प्रदान करते हैं साथ ही पोस्ट इम्पैक्ट ब्रेकिंग जैसी सेफ्टी भी दी जाती है।

Volvo EX30 का इंटीरियर 
interior of new volvo ex 30

Volvo EX 30 के इंटीरियर में आपको बिलकुल नयी एम्बिएंट लाइट जो कि 5 एम्बिएंट थीम और Harman Kardon का 1040 W का साउंड सिस्टम दिया गया है साथ ही साथ 12 . 3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि समस्त आधुनिक फीचर्स से लेस रहेगा जैसे कि वायर लैस एप्पल कार प्ले और वायर लैस एंड्राइड ऑटो मिलेगा इसके आलावा NFC स्मार्ट कार्ड के जरिये कार को लॉक व अनलॉक किया जा सकता है।

Volvo EX30 की बैटरी व रेंज 
left hand side pic

Volvo Ex 30 की बैटरी की बात की जाये तो इसमें 69 kWh की बैटरी दी गई है। इसमें लगी हुई मोटर 272 hp की पावर और 343 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज होने पर 480 किमी की रेंज देती है। यह कार महज 5.3 सेकंड में 0-100 km/h की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 180 km/h है।

Volvo EX30 PRICE

Volvo EX 30 की भारतीय बाजार में शुरुवाती कीमत 41 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। कंपनी इसपर स्पेशल ऑफर दे रही है, जिसके तहत 19 अक्टूबर 2025 से पहले प्री-रिजर्व करने पर यह उन ग्राहकों को 39.99 लाख रुपये की कीमत पर मिलेगी। EX30 की डिलीवरी नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगी और यह पांच शानदार रंगों में उपलब्ध होगी। कार के साथ 11 kW का चार्जर स्टैंडर्ड दिया जा रहा है। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं।

GST 2.0 के पहले दिन कार बाजार में बड़ा उछाल ,टूटा 35 साल का रिकॉर्ड

 

 

Leave a Comment