2025 की टाटा पंच का फेसलिफ्ट वर्शन जल्दी आने वाला है जिसमे कि बाहर और अंदर दोनों तरफ हल्के फुल्के बदलाव देखने को मिलने वाले है। उम्मीद है नई टाटा पंच इसी साल दिवाली से पहले लॉन्च होने वाली है। हालाँकि टाटा ने अभी कोई तारीख का ऐलान नहीं किया लेकिन सूत्रों से यह पता लग चुका है कि यह दिवाली से पहले नए अवतार में देखने को मिल जाएगी।
फेसलिफ्ट पंच में क्या बदलाव होंगे ?
नई टाटा पंच 2025 में फ्रंट फेस लगभग काफी बदलाव होने वाली है जिसमे आपको ऊपर आईब्रो LED DRL मिलेंगे और नीचे आपको fully LED सेटअप में हेडलाइट मिलेंगे जैसे कि टाटा की अन्य गाड़ियों में आरहा है हालाँकि foglight का विकल्प टाटा नहीं देने वाली अपनी पंच में। और अंदर भी काफी बदलाव होने वाले है उसके इंटीरियर में।
इंटीरियर में क्या बदलाव होने वाले है ?
टाटा पंच के इंटीरियर में बहुत कुछ बदलाव किये गए है जैसे कि इसका बिकुल नया स्टीयरिंग जिसपर कि बीच में टाटा का लोगो जो कि इलुमिनटेड है। वही इसके साथ साथ intrument क्लस्टर भी बिलकुल नया मिलेगा। बात करें इसके इंफोटेनमेंट की वह भी आपको 10. 25 इंच का इसके टॉप मॉडल में मिलने वाला है। तो जो लोग ये शिकायत करते थे की पंच को टाटा आज की टाटा cars जैसा नहीं बना रहा तो उनके लिए यह खुशखबरी है। अब वह भी कम रूपये में टाटा पंच में काफी ज्यादा फीचर्स का लाभ उठा पाएंगे।
क्यों पसंद है लोगो को टाटा पंच ?
टाटा पंच जो 2024 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है इसने मारुती सुजुकी का 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है इसके पीछे की वजह कहीं न कहीं टाटा का भरोसा और मार्केटिंग स्ट्रेट्जी के साथ साथ लोगो को कम रूपये में एक ज्यादा ग्राउंड क्लेरेन्स वाली कार जो कि SUV वाला लुक देती है। साथ में ही टाटा ने इसमें EV और CNG का भी विकल्प अपने ग्राहकों को दिया है। जिससे की यह हर वर्ग के ग्राहक के अनुपातों में फिट बैठ पाए। यही सब वजह है कि टाटा पंच को इतना सारा प्यार मिल रहा है।
अनुमानित मूल्य नई टाटा पंच का ?
also read this –tata punch facelift expected price
विषय | विवरण |
---|---|
एक्स-शोरूम अनुमानित कीमत | ₹6 लाख से ₹10–11 लाख |
संभावित लॉन्च तिथि | लगभग 15 सितंबर 2025 |
इंजन व गियरबॉक्स | 1.2-L पेट्रोल (i-CNG ऑप्शन), मैनुअल / AMT |
इंटीरियर व सुविधाएँ | 10.25-इंच स्क्रीन, डिजिटल क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट, एयर प्यूरीफायर |
सुरक्षा फीचर्स | 6 एयरबैग, 360° कैमरा, ESC, TPMS |