Tata Motors acqurired Fiat 2.0 L Engine Development Rights

टाटा मोटर्स जो कि भारत की एक ऐसी कंपनी है जिसका लगभग हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व रहा है चाहे वो केमिकल हो या स्टील हर तफर आपको टाटा का ही बोल बाला नज़र आएगा। टाटा मोटर्स की कुछ चुनिंदा कार्स जैसी कि टाटा सफारी या harrier जैसी cars में टाटा अपना खुद का इंजन न इस्तमाल करके Fiat Source 2. 0 L multijet इंजन use करते आ रहे है जिससे कि वह इंजन को ज्यादा छेड़ छाड़ नहीं कर सकते क्यूंकि इस इंजन के tuning के राइट्स Fiat के पास हमेशा से है। क्यूंकि यह इंजन उनके द्वारा ही बनाया गया था।

also read : Tata acquires licensing rights for in house development of Fiat’s 2.0

टाटा मोटर्स अपनी आगामी SUV को लेकर बहुत ही ज्यादा serious है जिससे कि मार्केट में टाटा कार्स के कम्पटीटर जो की टाटा कार्स से ज्यादा पावर दे रहे थे वही टाटा के पास इंजन में कोई भी बदलाव करने के राइट्स नहीं थे। आने वाली SUV जैसे की टाटा सिएरा जैसी कार्स को ज्यादा आकर्षक और दमदार बनाना चाहता है इसलिए Fiat से ये Rights खरीद कर टाटा ने सारी बागडोर स्वयं अपने हांथो में ले ली है।

Leave a Comment