टाटा अल्ट्रोज देश की ऐसी पहली cng कार बन चुकी है जो की BNCAP में 5 स्टार सेफ्टी हासिल कर के लायी है हालाँकि टाटा की गाड़ियों को सेफ्टी में कोई नहीं पीछे कर सकता था लेकिन टाटा अल्ट्रोज इतनी छोटी होने के बावजूद भी एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में 5 में से पूरे 5 स्टार प्राप्त करके लायी है। टाटा अल्ट्रोज का फेसलिफ्ट आने के बाद इसका सेफ्टी टेस्ट नहीं हो पाया था इसलिए कुछ लोगों का ये सवाल था कि नयी अल्ट्रोज क्या पहले जितनी सुरक्षित है या नहीं। चलिए कितनी सुरक्षित है इसके बारे में विस्तार से जानते हैं
also read –tata upcoming cars in india
कितनी मजबूत निकली नयी अल्ट्रोज ?
टाटा अल्ट्रोज़ ने भारत NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 29.65 और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 44.90 अंक मिले। यह हैचबैक सेगमेंट में सबसे सुरक्षित कारों में से एक है, जिसमें 6 एयरबैग, ESC और मज़बूत चेसिस जैसे फीचर्स शामिल हैं.इससे साफ़ पता चलता है कि नयी टाटा अल्ट्रोज को 5 स्टार सेफ्टी प्रदान की गयी है वह सिर्फ एक नंबर नहीं है इसका अंदाजा आपको गाड़ी चलाने और दरवाजे बंद करने पर हल्का हल्का महसूस कर सकते हैं।
क्या क्या है सेफ्टी फीचर ?
टाटा अल्ट्रोज़ के वेरिएंट्स में जरूरी सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड रूप से दिए गए हैं. इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, सीट बेल्ट प्रिटेंशनर्स और लोड लिमिटर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर्स और पैदल यात्री सुरक्षा सिस्टम शामिल हैं. साथ ही, इसमें ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स भी दिए गए हैं, जिससे बच्चों की सुरक्षा और बेहतर हो जाती है. खास बात ये है कि Bharat NCAP ने Altroz को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है और यह रेटिंग इसके सभी वेरिएंट्स-पेट्रोल, डीजल और CNG पर लागू होती है.।
टाटा का क्या है वादा ?
टाटा मोटर्स का हमेशा से ही अपने कस्टमर की सुरक्षा को लेकर पहला कदम रहता है। बता दें की की टाटा अल्ट्रोज टाटा की ऐसी नौवीं कार साबित हुई है जिसको भारत NCAP और ग्लोबल NCAP में 5 में से 5 स्टार हासिल हुए है साथ ही साथ टाटा मोटर्स ने यह भी रिकॉर्ड अपने नाम किया है की नई टाटा अल्ट्रोज देश की ऐसी पहली CNG कार है जिसको भारत NCAP में 5 में से 5 स्टार सेफ्टी प्रदान की गयी है।