Maruti Victoris Crosed over 7000 booking in a week

मारुती विक्टोरिस जो कि मारुती सुजुकी का एक नया प्रोडक्ट है जिसकी बुकिंग स्टार्ट हो चुकी हैं 3 सितम्बर 2025 से। मारुती विक्टोरिस मारुती के एरीना शोरूम का फ्लैगशिप मॉडल बनकर आयेगा इससे पहले मारुती के एरीना शोरूम में उनकी सबसे महंगी गाड़ी सिर्फ मारुती ब्रेज़्ज़ा नज़र आती थी। लेकिन मारुती ने अब एक बिलकुल नया मॉडल जो कि उनकी ग्रांड विटारा और ब्रेज़्ज़ा के बीच में रहेगा लॉन्च कर दिया ,पहले दिन ही इसकी 1000 से ज्यादा बुकिंग दर्ज की गयी थीं और यह आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता नज़र आरहा है। एक हफ्ते में लगभग यह 7000 से ज्यादा बुक हो चुकी है आइये जानते है क्या खास है इसमें

also read this: maruti victoris achieve 5 star rating in GNCAP and BNCAP

क्या नया है विक्टोरिस में ?

मारुती विक्टोरिस एक मारुती का बिलकुल नया फ्लैग शिप मॉडल है जो की अरीना शोरूम के लिए लॉन्च हुआ है ,कंपनी का यह दावा है कि इसमें कई ऐसे फीचर्स दिये गए हैं जो कि लगभग अभी तक दुनिया की किसी कार में नहीं आये हैं। जैसे कि अंडर बॉडी CNG टैंक अंडर बॉडी CNG टैंक की टेक्नोलॉजी आज से पहले किसी गाड़ी में देखने को नहीं मिली थी साथ ही साथ इसका बिलकुल नया लुक और नया इंटीरियर भी इसको खास बनाता है।

source -times of india
इंटीरियर में क्या क्या है ?

विक्टोरिस के इंटीरियर की बात की जाये तो बिलकुल नया इंटीरियर रहने वाला है मारुती ने इस गाड़ी के साथ अपनी पहले से बनी हुई गाड़ियों के कम से कम पार्ट उपयोग में लाये हैं ज्यादातर इस गाड़ी में सब कुछ नया ही है जैसे की डुअल टोन डैशबोर्ड ,नया स्टीयरिंग व्हील ,नया इंफोटेनमेंट सिस्टम जो कि वायरलेस एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी नया देखने को मिलेगा इस बार। बात करें सीटिंग कम्फर्ट की तो आपको इसमें फैब्रिक अफोलिस्टरी मिलेगी जो कि लम्बे सफर में आपको आराम व लक्ज़री प्रदान कराएगा।

source-auto car india
सेफ्टी फीचर्स विक्टोरिस के

मारुति Victoris को BNCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, यानी यह गाड़ी यात्रियों की सुरक्षा के मामले में बेहद भरोसेमंद है। इसमें सुरक्षा के लिए कई ज़रूरी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6 एयरबैग्स मिलते हैं जो किसी भी दुर्घटना की स्थिति में ड्राइवर और पैसेंजर्स को बचाते हैं। ब्रेकिंग को और सुरक्षित बनाने के लिए इसमें ABS with EBD दिया गया है, वहीं इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और हिल होल्ड कंट्रोल जैसी तकनीकें गाड़ी को तेज मोड़ या ढलान पर भी संभाले रखती हैं। छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिए इसमें ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स और सभी सीटों पर 3-पॉइंट बेल्ट दिए गए हैं। साथ ही, इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएँ भी मौजूद हैं जो ड्राइविंग को आसान और सुरक्षित बनाती हैं। इसकी मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर टक्कर के दौरान झटके को कम करके यात्रियों की सुरक्षा करती है। इन सभी खूबियों के कारण Victoris मारुति की सबसे सुरक्षित कारों में से एक बन गई है।

source -gncap
कीमत के बारे में

Victoris की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹10.50 लाख से शुरू होती है, जो बेस वेरिएंट को दर्शाती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत करीब ₹19.99 लाख तक जाती है। इस प्राइस रेंज में कंपनी ने ग्राहकों को अलग-अलग बजट और ज़रूरत के हिसाब से विकल्प उपलब्ध कराए हैं।

इंजन / ट्रांसमिशन / वेरिएंट LXi VXi ZXi ZXi (O) ZXi+ ZXi+ (O)
Smart Hybrid Petrol – 5MT ₹ 10,49,900 ₹ 11,79,900 ₹ 13,56,900 ₹ 14,07,900 ₹ 15,23,900 ₹ 15,81,900
Smart Hybrid Petrol – 6AT ₹ 13,35,900 ₹ 15,12,900 ₹ 15,63,900 ₹ 17,18,900 ₹ 17,76,900
Smart Hybrid Petrol – ALLGRIP Select (6AT) ₹ 18,63,900 ₹ 19,21,900
Strong Hybrid Petrol – e-CVT ₹ 16,37,900 ₹ 17,79,900 ₹ 18,38,900 ₹ 19,46,900 ₹ 19,98,900
Petrol + CNG – 5MT ₹ 11,49,900 ₹ 12,79,900 ₹ 14,56,900

 

इंजन के क्या क्या विकल्प हैं ?

मारुती सुजुकी विक्टोरिस में आपको तीन प्रकार के फ्यूल ऑप्शन वाले इंजन मिल जायेंगे जो कि 1.5 लीटर इंजन के साथ रहेंगे जिसे मारुती अपने ब्रेज़्ज़ा व अन्य गाड़ियों में भी उपयोग लाती है। फ्यूल विकल्प की बात करें तो पेट्रोल ,cng व हाइब्रिड तीनो ऑप्शन में देखने को मिलेगी। वही इसके ट्रांसमिशन की बात की जाये तो 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ मिलेगी वही अगर इसका हाइब्रिड वाला मॉडल लेंगे तो उसमे आपको ई CVT गियर बॉक्स देखने को मिलेगा। इंजन पावर की बात की जाये तो वह कुछ इस प्रकार है

इंजन वेरिएंट पावर (HP / PS) टॉर्क (Nm)
1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड (Smart Hybrid / K15C) ~ 103 PS ~ 139 Nm
1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड (Strong Hybrid) ~ 116 PS ~ 141 Nm
1.5-लीटर CNG वेरिएंट ~ 88-89 PS ~ 121-122 Nm

 

नई Maruti Victoris को मिली 5-स्टार BNACAP रेटिंग – भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक

Leave a Comment