Maruti Suzuki Victoris :मारुती सुजुकी ने आज यानि 9 सितम्बर 2025 को अपनी बिलकुल नयी SUV Victoris को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है इसमें कुछ ऐसे फीचर्स है. जो इसे खास बनाते है. यह मारुती की पहली Adas level 2 वाली कार है इससे पहले मारुती की किसी भी कार में Adas ऑफर नहीं किया जाता था। इसी के साथ साथ यह कार में आपको पहली अंडर बॉडी CNG टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी।
क्या नया है इस SUV में ?
मारुती ने अपनी नयी Victoris में दुनिया में पहली बार अंडर बॉडी CNG टैंक का प्रयोग किया है जिससे कि इस कार को बूट स्पेस अच्छा प्रदान हो पाए साथ ही लोगो का भी ध्यान रखा है जो बोलते थे कि CNG के बाद मारुती की गाड़ियों में बूट स्पेस नहीं मिल पाता है। ऐसा नहीं है कि नीचे CNG टैंक लगाने से यह असुरक्षित है बल्कि इस टैंक को सेफ्टी प्रदान करने के लिए अलग से सेफ्टी गार्ड दिया गया है।
सेफ्टी और फीचर्स एक साथ
मारुती victoris की सेफ्टी की बात की जाये तो इसे भारत NCAP ने 5 में से 5 स्टार प्रदान किये है तो इसका मतलब है कि अब मारुती की कार लेने से जो लोग डरते थे कि उन्हें सेफ्टी से कोम्प्रोमाईज़ करना पड़ेगा यह चिंता भी दूर हो गयी। वहीं साथ साथ ही इसमें आपको फ्रंट सीट वेंटिलेशन और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक ,पैनारोमिक सनरूफ जैसे आधुनिक फीचर्स भी दिए गए है जो कि इसे और ज्यादा आकर्षित बनाता है
ALSO READ THIS : maruti upcoming cars in india
इंजन और पावर
Maruti Suzuki Victoris कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ आती है। इसमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड (NA) पेट्रोल इंजन विद माइल्ड-हाइब्रिड टेक, और 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन शामिल हैं। पेट्रोल वेरिएंट के साथ कंपनी ने फैक्ट्री-फिटेड CNG ऑप्शन (अंडरबॉडी टैंक के साथ) भी दिया है।
इसमें में All grip सिस्टम का ऑप्शन भी मौजूद है, जो खासतौर पर 1.5L NA ऑटोमैटिक वेरिएंट में मिलेगा। ट्रांसमिशन के तौर पर इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और e-CVT (हाइब्रिड के लिए) गियरबॉक्स दिए गए हैं।
Engine / Powertrain Option | Power Output | Torque | Transmission | Drive Layout | Fuel Efficiency (Claimed) |
---|---|---|---|---|---|
1.5 L Mild-Hybrid Petrol (K15C) | ~103 hp (76 kW) | ~139 Nm | 5-speed MT / 6-speed AT | FWD (MT & AT), AWD (AT) | ~21.18 kmpl (MT), ~21.06 kmpl (AT), ~19.07 kmpl (AWD) |
1.5 L Strong-Hybrid (Toyota M-15D-FXE + motor) | ~116 hp combined (85 kW) | ~141 Nm (combined) | e-CVT | FWD | ~28.65 kmpl |
1.5 L Petrol + CNG (K15C, underbody twin-tank) | ~88–89 hp (64.6 kW) | ~121–122 Nm | 5-speed MT | FWD | ~26.6–27.02 km/km |
ADVANCE ADAS Level 2 टेक्नोलॉजी
इस SUV में सेफ्टी को और मजबूत बनाने के लिए ADAS Level 2 टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें कई स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं जैसे –
- ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेक
- एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल (कर्व स्पीड रिडक्शन के साथ)
- लेन कीप असिस्ट
- हाई बीम असिस्ट
- रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट
- ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और लेन चेंज अलर्ट
इन गाड़ियों पर टोल टैक्स लगना हुआ बंद , सरकार ने किया बड़ा ऐलान
कलर विकल्प क्या क्या मिलेंगे?
Victoris suv को 10 आकर्षक कलर ऑप्शंस में लाया गया है। इनमें Arctic White, Splendid Silver, Eternal Blue, Sizzling Red, Magma Grey, Bluish Black और Mystic Green शामिल हैं। इसके अलावा SUV तीन ड्यूल-टोन कलर कॉम्बिनेशन में भी उपलब्ध होगी –Eternal Blue with Black Roof, Sizzling Red with Black Roof, और Splendid Silver with Black Roof। SUV चुनने का मौका देंगे यह कलर वहीं Victoris को 6 ट्रिम वेरिएंट में पेश किया जाएगा जिसमें LXI, VXI, ZXI, ZXI(O), ZXI+, और ZXI+(O) शामिल है।
अनुमानित कीमत क्या होगी ?
SUV की कीमत की बात करें तो अभी मारुती की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है कि इसकी कीमत कितनी होगी लेकिन कुछ विशेषज्ञों की मानें तो इसकी शुरुवाती कीमत जो की एक्स शोरूम होगी वह 11 लाख से लेकर टॉप मॉडल की कीमत 20 लाख रूपये तक हो सकती है हांलांकि यह सिर्फ एक अनुमान है बाद बाकी जब मारुती की तरफ से ऐलान होगा तो आपको यहाँ अपडेट कर दिया जायेगा।