Mahindra BE 6 Batman Edition:महिंद्रा की 2 लोकप्रिय EV SUV जिनका नाम BE 6 और XE 9 है जो कुछ समय पहले महिन्द्रा ने लॉन्च की थी जिसका क्रेज लोगो में अच्छा खासा है।
also read this- book a test drive of BE 6
कुछ समय पहले महिन्द्रा ने इसकी सफलता को देखते हुए इसका एक स्पेशल बैटमैन एडिशन लॉन्च किया था जिसमे कि बैटमैन के लोगो और ग्राफ़िक्स नज़र आते है और एक नयी कलर डिज़ाइन भी देखने को मिली थी। लेकिन महिन्द्रा ने शुरवात में सिर्फ 300 यूनिट बनाने का दावा किया था। लेकिन इसकी लोकप्रियता देखते हुए महिन्द्रा ने इसके 999 यूनिट बनाने का ऐलान कर दिया था।
कुछ सेकंड में हुई सब बुक :
BE 6 का इतना आकर्षण है लोगो के बीच कि जैसे ही इसकी बुकिंग महिन्द्रा के ऑफिसियल वेब साइट पर नज़र आना शुरू हुई शुरुवात के सिर्फ 135 सेकंड के अंदर 999 यूनिट सोल्ड आउट हो चुके इसको देख कर यह अंदाज़ लगाया जा सकता है कि लोग महिन्द्रा की गाड़ी को कितना पसन्द करते है। साथ ही यह भी अनुमान लगया जा सकता है कि महिन्द्रा अपना नाम बनाये रखने के लिए कुछ कुछ समय पर ऐसे स्पेशल एडिशन दिखा सकता है Thar Ev के लिए हो जाओ तैयार ,महिन्द्रा ने किया रिवील अपने विज़न टी के साथ