महिन्द्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार्स में एक और नया एडिशन जोड़ दिया गया है। जिसे बैटमैन के साथ टाईअप करके नई बैटमैन edtion BE 6 लॉन्च कर दी गयी है। यह सिर्फ आपको एक ही कलर ऑप्शन के साथ नज़र आने वाली है वो सर्टेन ब्लैक साथ ही में इसमें कई जगह बैटमैन के स्टीकर और लोगो नज़र आयेंगे। इसकी सिर्फ 300 यूनिट ही बेचीं जायेंगी।
also read this – new mahindra upcoming consept cars
क्या नया मिलेगा बैटमैन एडिशन में ?
Batman Edition में आपको सिर्फ एक कलर ऑप्शन मिलेगा जो होगा सर्टिन ब्लैक और साथ में ही उसकी बॉडी पर आपको बैटमैन की ग्राफिक मिलेगी बल्कि अलॉय पर भी नया डिसाइन देखने को मिलेगा साथ ही अंदर व बाहर गोल्डन इन्सर्ट मिलेंगे जो कि इसे और ज्यादा आकर्षित करता है। इतना ही नहीं इसकी चाबी पर भी आपको बैटमैन का लोगो मिलेगा। नयी बैटमैन एडिशन में सिर्फ 300 पीस ही मिलेंगे जो पहले बुक करेगा वह पहले ले पायेगा।
कबसे मिलना होगी शुरू ?
बैटमैन एडिशन आप 23 अगस्त 2025 से बुक कर सकते है और इसकी डिलीवरी आपको 20 सितम्बर 2025 से स्टार्ट हो जाएगी। इसके सिर्फ और सिर्फ 300 यूनिट बेचे जायेंगे जो कि इसे और भी ज्यादा खास बनाता है।जो पहले 23 अगस्त को इसे बुक कर लेगा वह इसका हक़दार हो सकता है। लेकिन अभी यह पता नहीं लग सका है कि इसकी बुकिंग मूल्य कितना तय करेगी महिन्द्रा। हो सकता है कि पहले कि तरह 21000 रूपये में यह बुकिंग स्टार्ट की जाये।
कीमत क्या होगी बैटमैन एडिशन की ?
कीमत की बात की जाये तो यह ज्यादा महंगी नहीं साबित होने वाली क्यूंकि यह साधारण आने वाली BE 6 के मुक़ाबले सिर्फ 90 रूपये ही ज्यादा महँगी रखी गयी है। इसमें इतने ज्यादा लुक और आकर्षण होने के बावजूद भी महिन्द्रा ने इसके दामों को लेकर काफी ध्यान रखा गया है जिससे की महिन्द्रा कार्स में रूचि रखने वालों के लिए अच्छी खबर है।
फीचर | विवरण |
---|---|
बेस | Pack Three (79 kWh बैटरी) |
रेंज (कंपनी क्लेम) | 682 किलोमीटर ARAI आंकड़ों के अनुसार |
रियल-वर्ल्ड रेंज | शहर में ~439 km, हाईवे पर ~459 km; औसत ~449 km |
पावर और टॉर्क | लगभग 282 bhp / 286 PS और 380 Nm टॉर्क |
चार्जिंग | 140 kW DC फास्ट चार्जर से 0-80% केवल 20 मिनट में संभव |
डिजाइन और फीचर हाईलाइट्स
एक्सटीरियर
-
ख़ास सैटिन ब्लैक (मैट ब्लैक) रंग जो एकदम “डार्क नाइट” जैसा लुक देता है।
-
फ्रंट और साइड पर Batman डिकेल्स, बैज, और लोगो—प्रत्येक कोण पर एक सुपरहीरो टच।
-
20-इंच के एलॉय व्हील बैटमैन लोगो वाले हब कैप्स के साथ।
-
गोल्ड-पेंटेड ब्रेक कैलिपर्स और सस्पेंशन स्प्रिंग्स – एक शानदार कॉन्ट्रास्ट।
इंटीरियर
-
ब्लैक और गोल्ड थीम, ब्रश्ड गोल्ड डिटेलिंग, Batman-थीम्ड इंस्ट्रूमेंटेशन, कस्टम वेलकम एनिमेशन।
-
डैशबोर्ड पर Edition नंबर वाला प्लेट, स्विच्स और सीट्स पर Batman लोगो, HUD और कस्टम इन-टच कंट्रोलर।
-
एक मिनी थिएटर जैसा अनुभव – हर छोटे एलिमेंट में “Dark Knight” एहसास।