Mahindra ने की एक और नयी Car Launch; 3XO REVX Variant

  • नए फीचर्स के साथ पेश की गयी
  • इंटीरियर में कई बदलाव के साथ आयी

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने अपनी पहले से आने वाली XUV 3XO की REVX Variant लांच कर दिया है जिसका उद्देश्य उन custumor को टारगेट करना है जिन्हे अपनी Car फीचर्स के साथ साथ लुक भी चाहिए होते है। महिंद्रा ने ये Variant ग्राहकों को Value for money वाला variant देने के हिसाब से डिजाइन किया है। जिसकी शुरुआती कीमत 8. 94 लाख रूपये है जो एक्स शोरूम है XUV 3XO महिंद्रा की ऐसी कार बन चुकी है जिसने एक साल के अंदर लगभग 1 लाख से ज्यादा यूनिट बेच कर रिकॉर्ड हासिल किया है। यह कहीं न कहीं इस बात को दर्शाता है की कि भारतीय बाजार में महिंद्रा 3XO अपनी अच्छी पकड़ बना चुकी है।

new xuv 3xo revx

रेवेक्स सीरीज के इंटीरियर की बात करें तो 10 लाख से कम कीमत वाली कार में letheride सीट एंड ब्लैक कलर इंटीरियर इसे स्पोर्ट लुक देता है। वही साथ में इसके आगे वाली ग्रिल बॉडी कलर में दे दी गयी है जिससे यह अपनी लुक और ज्यादा इन्हैंस कर चुकी है। वही इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम 10 . 25 इंच का है जिसका कंट्रोल steering पर भी है जिसे Steering Mount Control के नाम से जाना जाता है

Trim Fuel / Gearbox Ex‑Showroom Price (₹ L)
MX1 Petrol MT 7.99
RevX M Petrol MT 8.94
RevX M (O) Petrol MT (+ sunroof) 9.44
MX2 Pro Petrol MT / AT 9.54 / 10.54
MX3 Petrol MT / AT 9.74 / 11.40
MX3 Pro Petrol MT / AT 9.99 / 11.69
AX5 Petrol MT / AT 11.19 / 12.69
AX5L TGDi Petrol MT / AT 12.62 / 13.94
AX7 TGDi Petrol MT / AT 12.80 / 13.99
AX7L TGDi AT (Petrol flag) Petrol AT 15.80
RevX A (TGDi) Petrol MT / AT 11.79 / 12.99
MX2 Diesel Diesel MT 9.99
MX2 Pro Diesel Diesel MT 10.64
MX3 Diesel Diesel MT 10.99
MX3 Pro Diesel Diesel MT / AMT 11.56 / 11.96
AX5 Diesel Diesel MT / AMT 12.19 / 12.99
AX7 Diesel Diesel MT / AMT 13.69 / 14.70
AX7 L Diesel Diesel MT / AMT 14.99 + AMT unlisted

 

New RevX Trims (Petrol only)

  • RevX M (1.2 L turbo–MPFi, 110 hp, MT): ₹ 8.94 L 

  • RevX M (O) (same engine + single-pane sunroof): ₹ 9.44 L 

  • RevX A
      • MT (1.2 L TGDi, 131 hp): ₹ 11.79 L
      • AT: ₹ 12.99 L

Existing Petrol & Diesel Trims

Petrol (1.2 L turbo)

  • MX1 (110 hp, MT): ₹ 7.99 L

  • MX2 Pro: ₹ 9.54 L (MT) / ₹ 10.54 L (AT)

  • MX3: ₹ 9.74 L (MT) / ₹ 11.40 L (AT)

  • MX3 Pro: ₹ 9.99 L (MT) / ₹ 11.69 L (AT)

  • AX5: ₹ 11.19 L (MT) / ₹ 12.69 L (AT)

  • AX5L TGDi: ₹ 12.62 L (MT) / ₹ 13.94 L (AT)

  • AX7 TGDi: ₹ 12.80 L (MT) / ₹ 13.99 L (AT)

  • AX7L TGDi AT (top petrol flagship): ₹ 13.99 L (MT) / ₹ 15.80 L (AT)

Diesel (1.5 L CRDe)

  • MX2 Diesel: ₹ 9.99 L

  • MX2 Pro Diesel: ₹ 10.64 L

  • MX3 Diesel: ₹ 10.99 L

  • MX3 Pro Diesel: ₹ 11.56 L / MT & ₹ 11.96 L (AMT)

  • AX5 Diesel: ₹ 12.19 L (MT) / ₹ 12.99 L (AMT)

  • AX7 Diesel: ₹ 13.69 L (MT) / ₹ 14.70 L (AMT)

  • AX7 L Diesel: ₹ 14.99 L (MT)

  • AX7 L Diesel AMT

  • Diesel top variant AX7 L Turbo AT not explicitly priced here; petrol AT is ₹ 15.80 

रेवएक्स मॉडल की कीमत MX1 और MX2/AX5 के बीच है, लेकिन इसमें बेहतर सुविधाएँ हैं (डुअल-टोन पेंट, ब्लैक्ड एलॉय, लेदरेट, M(O)/A पर सनरूफ, रेवएक्स ए पर डुअल स्क्रीन और TGDi)। पेट्रोल रेंज ₹ 7.99L से शुरू होती है और ₹ 15.80L पर पहुँचती है। डीजल वेरिएंट की कीमत ₹ 9.99L से ₹ ​​14.99L (MT) तक है, जबकि AMT विकल्प थोड़े ज़्यादा हैं।

ariant Engine & Trans Sunroof Dual Screens Major Add-ons vs Base Trim*
RevX M 1.2 MPFi MT No No Leatherette, armrest, full airbags
RevX M (O) 1.2 MPFi MT Single-pane No Adds sunroof, ORVMs
RevX A (MT/AT) 1.2 TGDi MT/AT Panoramic Yes Dual screens, dual climate

* Base trims: MX2 for RevX M, AX5 for RevX A.

 मुख्य विशेषताएं
RevXM बजट कीमत पर बेस ट्रिम में लेदरेट और हाइट-एडजस्ट सीट जैसी प्रीमियम सुविधाएँ लाता है।

RevXM(O) इस सेगमेंट में किफायती सनरूफ एक्सेस प्रदान करता है।

RevXA पूरी तरह से लोडेड (और महंगे) क्षेत्र में कदम रखे बिना सबसे वांछनीय तकनीक और सुविधा (डुअल स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, टर्बोचार्ज्ड TGDi इंजन) को बंडल करता है।

Leave a Comment