Kia Carens Clavis EV बिक्री के लिए तैयार ,पहुंची डीलरशिप पर

Kia Carens Clavis जो कि कुछ समय पहले ही kia मोटर्स ने भारत में लॉन्च की थी जो ICE इंजन के साथ थी तभी Kia ने बता दिया था कि वह जल्द से जल्द इसका EV वर्जन भी उपलबध कराएँगे। वह समय अब ख़त्म हुआ Kia ने भारतीय बाजार में अपनी पहली EV जो कि भारत में ही अस्सेम्ब्ल हुई है वह लॉन्च कर दी है। ऐसा नहीं कि kia के पास इससे पहले कोई EV cars नहीं थी लेकिन वह पूर्णतः CBU (Complete Build Unit ) थी जो की कोरिया से लायी जाती थी और भारत में बेचीं जाती थी। लेकिन यह मात्र Carens Clavis एक पहला ऐसा product है जो Kia ने भारत में ही तैयार किया।

also read – Kia Carens Clavis Ev Now In dealership

क्या बदलाव है इसमें ?

Kia Carens Clavis EV में बहार से देखने में लगभग ऐसा कोई खास बदलाव नहीं है सिर्फ आगे की ग्रिल छोड़ कर पूरी गाड़ी सामान है। Kia ने EV Carens के लिए कोई नया platform तैयार तो नहीं किया है बस जो उनकी आती है Carens में कुछ खास बदलाव करके उसको EV के लिए तैयार कर दिया। इसमें आपको 2 बैटरी के विकप्ल मिलते है पहला है 42 KWH और दूसरा है 51. 4 KWH जो अधिकतम 400 km से ज्यादा की रेंज आपको प्रदान करती है

 

Aspect Details
Battery Options 42 kWh (≈ 404 km) / 51.4 kWh (≈ 490 km)
Motor Output ~133 PS or ~171 PS with 255 Nm torque
Charging ~4h AC / ~39 min DC fast charge
Features Dual screens, V2L, i‑Pedal, VESS, panoramic sunroof
Safety Level‑2 ADAS, 18 safety features, 360° cam, 6 airbags
Price (ex‑showr.) ₹ 17.99 – ₹ 24.49 lakh

 

2025 किआ कैरेंस क्लाविस ईवी की कीमत 17.99 लाख रुपये से 24.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका सीधा मुकाबला बीवाईडी ईमैक्स7 से है। यह गाड़ी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और मारुति इन्विक्टो के मुकाबले में अच्छा इलेक्ट्रिक ऑप्शन है। इसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और महिंद्रा बीई 6 से भी है।

कैरेंस क्लाविस ईवी का केबिन लेआउट काफी हद तक रेगुलर मॉडल जैसा है। इसमें स्टैंडर्ड मॉडल की तरह डैशबोर्ड डिजाइन, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और ट्विन-स्क्रीन सेटअप दिया गया है। केबिन के अंदर इसमें डुअल-टोन व्हाइट और ग्रे कलर थीम दी गई है जो इस इलेक्ट्रिक कार को काफी लाइट और प्रीमियम फील देती है। यह कलर थीम खासकर पेट्रोल-डीजल मॉडल्स के लोअर वेरिएंट में देखी जाती है।

रेगुलर कैरेंस क्लाविस कार 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध है, जबकि कैरेंस क्लाविस ईवी केवल 7-सीटर लेआउट में आती है। इसमें सभी सीटों पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट, 3-पॉइंट सीटबेल्ट और लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है।

यह भी पढ़ें :मारुति एक्सएल6 हुई ज्यादा सुरक्षित, अब बेस मॉडल से मिलेंगे 6 एयरबैग

Leave a Comment