Hyundai Creta ने तोड़े सारे Record ,बनी जून 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

1.Creta sale in June:

Creta जब से लांच हुई है यानि 2015 से तबसे ही वह युवा लोगो की पहली पसंद बनी हुई है। Creta न सिर्फ अपने लुक व अपने इंजन के Performance के लिए भी जानी जाती है Creta को टक्कर देने वाली कार जैसे Breezza ,Seltos आदि है लेकिन यह Creta जितनी कभी नहीं बिक पाती क्यूंकि इसके पीछे की वजह कहीं न कहीं Hyundai का दमदार Engine भी रहा है जो कि आज की तारीख में 1.5 CRDI Diesel और 1.5 Petrol दोनों ही engine में उपलब्ध है। Bs7 की वजह से कई गाड़ियां बंद भी हुई डीजल इंजन के साथ लेकिन Creta में आपको हमेशा Diesel और Petrol दोनों विकल्प मिलते रहे यही वजह है कि नयी जनरेशन Creta को इतना पसंद करती है JUNE माह की बात करे तो Creta एक SUV होने के बावजूद भी 16000 के करीब बिकी हुई है ये है इसके कुछ महीनो को परिणाम –

 

 

Month Sales No.
Jan 2025 18,522
Feb 2025 16,317
Mar 2025 18,059
Apr 2025 17,016
May 2025 14,860
भारतीय SUV बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा है, जहां वाहन निर्माता लगातार खरीदारों को आकर्षित करने के लिए अपने मॉडलों को अपग्रेड कर रहे हैं। लेकिन जून 2025 में एक नाम सबसे ऊपर रहा -
hyundai Creta मिडसाइज़ एसयूवी ने न केवल बिक्री चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया, बल्कि घर-घर में पसंदीदा के रूप में अपनी स्थिति को भी पुख्ता किया। तो आखिर पिछले महीने क्रेटा के दबदबे की वजह क्या थी?
यहाँ इसकी सबसे ज़्यादा बिकने वाली सफलता के पीछे के मुख्य कारणों पर एक नज़र डालते हैं।

 

2.Creta Safety result:

Creta की सेफ्टी की बात करे तो ऐसा भी नहीं है ये बहुत बुरी Build Quality के साथ आती है जब इसकी पिछली Gen का GNCAP में test हुआ था तब वह 5 से 3 स्टार लायी थी जो ठीक ठाक ही है लेकिन इसके बावजूद भी Creta के बिक्री में कोई खास अंतर नहीं आया।

 

 

 

 

2.Feauters and Varient:

हुंडई ने क्रेटा को ऐसे फीचर से लैस किया है जो आमतौर पर उच्च सेगमेंट में देखने को मिलते हैं। टॉप वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ,
लेवल-2 ADAS, वेंटिलेटेड सीटें, 360-डिग्री कैमरा और कनेक्टेड तकनीक के साथ एक विशाल 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
यहां तक ​​कि निचले वेरिएंट में भी शानदार फीचर लिस्ट के साथ मजबूत वैल्यू दी गई है। यह "प्रीमियम-फॉर-द-प्राइस" फिलॉसफी फीचर के भूखे भारतीय ग्राहकों को पसंद आई।


Leave a Comment