Hyundai Creta साल 2015 को जुलाई में लॉन्च की गई थी तब से Creta ने लोगो के दिलों में ऐसा राज किया कि 2025 तक आते आते लगभग 12 लाख से ज्यादा Hyundai Creta भारत सड़को पर दौड़ रही है। creta को न सिर्फ नयी पीढ़ी ने पसंद किया बल्कि ओल्ड स्कूल की भी पहली पसंद creta बन चुकी थी। creta अपने शानदार लुक और फीचर के साथ साथ अपनी पावर के लिए भी जानी जाती है। Creta के 2015 से लगभग 3 फेसलिफ्ट या नयी जनरेशन भी बोल सकते है वह आ चुकी है। creta ने अपनी segement में सबसे अच्छा परफॉरमेंस देकर लोगो का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
you may also read: hyundai creta electric
वेरिएंट की बात करें तो Creta लगभग हर Fuel ऑप्शन के साथ आपके लिए मौजूद थी CNG और LPG को छोड़ कर जो की आप after market फिट करा सकते थे क्रेटा में जो पहले इंजन मिलता था वह 1. 6 लीटर का CRDI इंजन मिलता था जो की Hyundai अपनी Verna में भी use करती थी। जबसे Creta का Second Gen आया था तबसे Creta में 1. 5 लीटर का CRDI इंजन मिलने लगा जो कि यह इंजन सिर्फ डीजल में उपलब्ध था।
🔹 Trim Levels & Powertrains (2025 Facelift Model)
E (Base) – 1.5 L petrol MT, 1.5 L diesel MTEX – Adds infotainment, ORVM, etc.S – Adds LED lights, cruise control, rear camera, moreS(O) – Adds panoramic sunroof, dual‑zone climate, drive modesSX – Wireless charger, voice‑enabled sunroof, ambient lightingSX Tech – ADAS suite + Bose audio systemSX(O) – Top‑spec with turbo‑petrol DCT and full luxury feature set
Power and Engine:
Creta की पावर की बात की जाये तो Creta में आपको दो फ्यूल ऑप्शन मिलेंगे पहला 1. 5 डीजल जिसमे आपको 1493 cc का इंजन मिलता है जो की लगभग 115 हॉर्स पावर प्रदान करेगी। वहीं पेट्रोल की बात की जाये तो 1497 cc का इंजन मिलता है जिसमे भी आपको 2 विकल्प मिलेंगे एक 1. 5 MPI और 1. 5 टर्बो GDI पेट्रोल इंजन में कहीं न कहीं आपको पावर कम फील होने वाली है क्यूंकि इसमें torque की मात्रा कम होती है अगर आप बिना टर्बो वाला मॉडल लेंगे तो 150 NM के आस पास ही torque मिलेगा
इंजन प्रकार | पावर (PS) | टॉर्क (Nm) | ट्रांसमिशन विकल्प |
---|---|---|---|
1.5L NA पेट्रोल | 115 PS | 144 Nm | 6-स्पीड मैनुअल / IVT (CVT) |
1.5L टर्बो पेट्रोल (GDi) | 160 PS | 253 Nm | 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच) |
1.5L डीज़ल (CRDi) | 116 PS | 250 Nm | 6-स्पीड MT / 6-स्पीड AT |
Hyundai Creta Electric:
अब कंपनी इसे एक नए रूप में पेश करने जा रही है – Hyundai Creta Electric के रूप में। यह कार न सिर्फ पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि भविष्य की तकनीक से भी लैस है। Hyundai Creta Electric में कंपनी द्वारा 45kWh से 55kWh की क्षमता वाली बैटरी पैक देने की संभावना है।एक बार फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक SUV लगभग 450-500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा, जिससे 0 से 80% चार्जिंग सिर्फ 45 मिनट में हो सकेगी।इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पेट्रोल/डीजल की तुलना में न केवल सस्ते चलते हैं, बल्कि यह पर्यावरण को भी कम प्रदूषित करते हैं। Hyundai Creta Electric एक ग्रीन फ्यूचर की ओर एक अहम कदम है।Hyundai Creta Electric के 2025 के शुरुआत में लॉन्च हो चुकी है है।
Safety and Design:
Hyundai Creta का डिज़ाइन बोल्ड और मॉडर्न है। इसकी क्रोम ग्रिल, LED हेडलाइट्स, DRLs और स्पोर्टी अलॉय व्हील्स इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। नई जनरेशन Creta में ‘Sensuous Sportiness’ डिज़ाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे भीड़ में अलग बनाता है।Hyundai ने Creta में सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), रियर पार्किंग कैमरा और कई अन्य सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। सवारी के दौरान इसका सस्पेंशन और NVH लेवल भी शानदार आराम प्रदान करता है।
-
किफायती कीमत में प्रीमियम SUV अनुभव,Hyundai की विश्वसनीयता और मजबूत सर्विस नेटवर्कहर वेरिएंट में दमदार फीचर्सशानदार रीसेल वैल्यू और ब्रांड इमेज