22 सितम्बर 2025 से देश भर में GST की सभी दरें बदल दी गयी हैं जिससे की कार बाजार में एक बड़ा उछाल देखने को मिला है। और यह उछाल खासकर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी में ज्यादा देखने को मिला है जिससे की लगभग मारुती का 35 रिकॉर्ड टूट गया है। वही अगर हुंडई की बात करें तो बड़ी मात्रा में हुंडई की भी कारें बिकी है इसकी वजह कहीं न कहीं GST की दर में बदलाव और देश में नवरात्र प्रारम्भ यह दोनों अवसर एक साथ होना है। इसमें अगर आप छोटी गाड़ी लेने की सोच रहें हैं जैसे 1200 CC के नीचे की पेट्रोल कार तो आपको अच्छा खासा मुनाफा होने वाला है आइये जानते है कि किस गाड़ी में कितना फायदा मिल रहा है
also read this –gst 2.0 car rate list
GST 2.0 लागू होने के पहले ही दिन कार बाज़ार में जबरदस्त हलचल देखने को मिली। नई टैक्स दरों और स्लैब्स के कारण कई गाड़ियों की कीमतों में बदलाव आया, जिसकी वजह से ग्राहकों की भीड़ शोरूम्स पर उमड़ पड़ी।छोटी हैचबैक कारों पर टैक्स घटने से उनकी कीमतें पहले से कम हुईं, जिससे एंट्री-लेवल सेगमेंट में बुकिंग्स बढ़ीं। वहीं, मिड-साइज़ और SUV सेगमेंट में भी ग्राहकों ने तेज़ी से बुकिंग करवाई, क्योंकि कई मॉडलों पर कीमतों में राहत मिली है।
लग्ज़री कार सेगमेंट में टैक्स स्ट्रक्चर थोड़ा कड़ा होने की वजह से कुछ मॉडलों की कीमतें बढ़ीं, लेकिन फिर भी ग्राहकों ने शुरुआती ऑफ़र्स और कंपनियों की डिस्काउंट स्कीम्स का फायदा उठाया।
नई Maruti Victoris को मिली 5-स्टार BNACAP रेटिंग – भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक
कितनी ज्यादा बिक्री बड़ी ?
आम तौर पर त्यौहार के समय ही लोग कार वगैरा ज्यादा खरीदते हैं लेकिन सरकार के इस फैसले ने लोगो को ऐसा सुनहरा मौका दिया है जिससे कि वह त्यौहार के समय 20 से लेकर 25 % तक का मुनाफा ले सकते हैं और इस सबके पीछे की वजह GST दरों का बदलना जिससे कि जिन गाड़ियों पर पहले 29 % टैक्स लगता था जो कि 28 % GST और 1 % सेस वह अब सिर्फ 18 % ही रह गया है जिससे कि हो छोटी गाड़ियां या जिन्हे आप हैच बैक बोल सकते हैं उन पर अच्छा डिस्काउंट देखने को मिल रहा है