Creta के दामों में मिलेगी अब 7 सीटर SUV ,Tata ने अपनी 2 कार 20 लाख के अंदर लॉन्च की Safari और Harrier

टाटा मोटर्स की 2 शानदार SUV जिनका नाम क्रमशः टाटा सफारी और हैरियर है यह आज से पहले जब कई वेरिएंट में उपलब्ध रहती थी जिससे कि लोगो को पसंद करने में दिक्कत आती है अब सफारी और हैरियर सिर्फ 6 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमे कि आज के दिन इसका सबसे सस्ता वेरिएंट Adventure X और Adventure X + लॉन्च किये हुए है जिनकी कीमत बहुत ही कम रखी है सफारी की बात करें तो मात्र 19.99 लाख में adventure X + वाला वेरिएंट आपको मिल जायेगा। जो कि सिर्फ maunal के मूल्य है। ऑटोमैटिक का मूल्य आने के बाद हम यह अपडेट करेंगे।

दोनों एसयूवी के नए वेरिएंट में ये निम्न फीचर दिए गए हैं:

फीचर

हैरियर एडवेंचर एक्स / एडवेंचर एक्स प्लस

सफारी एडवेंचर एक्स प्लस

एक्सटीरियर

  • 17-इंच मोनोटोन अलॉय व्हील

  • 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील

केबिन

  • केबिन में टैन एक्सेंट के साथ काली लेदरेट सीटें

  • चमकदार ‘टाटा’ लोगो वाला 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील

  • केबिन में टैन एक्सेंट के साथ काली लेदरेट सीटें

  • चमकदार ‘टाटा’ लोगो वाला 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील

कंफर्ट

  • वॉइस असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ

  • 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

  • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर सीट

  • टेरेन मोड – नॉर्मल, रफ और वेट

  • ऑटो एलईडी हेडलाइट

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • वॉइस असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ

  • 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

  • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर सीट

  • टेरेन मोड – नॉर्मल, रफ और वेट

  • ऑटो एलईडी हेडलाइट

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

इंफोटेनमेंट

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

सेफ्टी

  • 360 डिग्री कैमरा

  • रेन-सेंसिंग वाइपर

  • 6 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी)

  • सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक^

  • लेवल-2 एडीएएस*^

  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक^

  • ड्राइवर अटेंटिवनेस अलर्ट के साथ ईएसपी^

  • 360 डिग्री कैमरा

  • रेन-सेंसिंग वाइपर

  • 6 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी)

  • सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक

  • लेवल-2 एडीएएस

  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • ड्राइवर अटेंटिवनेस अलर्ट के साथ ईएसपी

*एडीएएस – एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम

ये सभी फीचर केवल हैरियर के एडवेंचर एक्स प्लस वेरिएंट में उपलब्ध है

एडवेंचर एक्स और एडवेंचर एक्स प्लस में इनके स्टैंडर्ड वेरिएंट वाले फीचर के अलावा 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट दी गई है। टाटा ने पहले ही अपने बंद हो चुके एडवेंचर प्लस और एडवेंचर प्लस ए वेरिएंट में 360 डिग्री कैमरा, एडीएएस और ड्राइवर ड्राउजिनेस अलर्ट के साथ एडवांस्ड ईएसपी जैसे फीचर दिए गए थे।

यह भी पढ़ें: TATA HARRIER AND SAFARI NEW

इंजन

टाटा मोटर्स ने दोनों एसयूवी कार के इंजन में बदलाव नहीं किया है, यहां देखिए इनके टेक्निकल स्पेसिफिकेशन:

इंजन

2-लीटर डीजल

पावर

170 पीएस

टॉर्क

350 एनएम

गियरबॉक्क्स

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

ड्राइव

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

Leave a Comment