NEW BMW 2 SERIES
BMW की तरफ से नयी 2 series भारतीय बाजार में जल्द देखने को मिलेंगे इससे पहले जो 2 series आती थी उसमे Diesel और Petrol के दोनों विकल्प मौजूद थे जो कि 220d और 220i के नाम आती थी अभी जो 2 Series आने वाली उसके Engine की विस्तृत जानकरी अभी नहीं दी गयी है उम्मीद यह है कि BMW की तरफ से 9 जुलाई को समूर्ण जानकारी देदी जायेगी।
YOU MAY ALSO READ-BMW 2 SERIES GRAN COUPE
EXPECTED Price : ₹44–50 लाख (एक्स-शोरूम), ₹45–47 लाख तक के वेरिएंट के साथ .भारतीय बाजार में देखने को मिलेगी BMW ने इसकी मीडिया ड्राइव अभी फिलाल में ही स्टार्ट करवायी थी जिसमे की सभी मीडिया Person ने इसका अनुभव किया था जिसके कुछ विडिओ आपको यू टूब पर भी उपलब्ध मिलेगी।
Aspect | Highlights |
---|---|
Price | ₹44–50 L (ex‑showroom), mid‑2025 launch |
Engine Options | 1.5 L mild‑hybrid petrol, 2.0 L diesel, performance petrol variants globally |
Design | Updated front & rear, sharper aesthetics, sleeker grille |
Tech & Comfort | Curved OS9 display, Harman Kardon sound, wireless charging, ambient lighting |
Practicality | Tight rear seat, 430 L boot, but front comfort & quality excel |
Driving | FWD setup, agile handling, firm ride—low clearance could be a problem |
अगर आप स्पोर्टी, तकनीक से भरपूर प्रीमियम सेडान की तलाश में हैं, जिसकी सड़क पर मौजूदगी और ड्राइविंग का मज़ा दोनों ही बेहतरीन हो, तो नई 2Series Grancoup आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है – बस हमारी सड़कों के हिसाब से रियर कम्फर्ट और राइड हाइट का ध्यान रखें। CLA या ऑडीA3 सेडान जैसी प्रतिद्वंद्वियों के साथ तुलना के बारे में उत्सुक हो सकते है तो यह आपको कुछ आने वाले समय में विडिओ के माध्यम से उपलब्ध हो सकता है।