1.No Fuel For Old Vehicle :
दिल्ली सरकार ने बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने के लिए राज्य में 1 जुलाई 2025 से पुराने वाहन यानि जो 10 साल पुराने डीज़ल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन होंगे उन्हें पूर्णतः दिल्ली के किसी भी पेट्रोल पंप पर डीज़ल या पेट्रोल नहीं दिया जायेगा। दिल्ली राज्य में लगभग 62 लाख ऐसे वाहन है जो की अपनी अवधि को पूरा कर चुके है और जिसमे लगभग 41 लाख तो सिर्फ 2 पहिया वाहन है।
2.PETROL PUMP HAVE ANPR CAMERA:
इस नियम को लागू करने की पूरी दिल्ली में लगभग हर 500 पेट्रोल पंप पर cctv camera लगा दिए थे जो vehicle की उम्र को पहचानने में मदद करेंगे और डाटा सीधा प्रशाषन को भेज दिया जायेगा जिससे अगर वाहन 4 पहिया है तो 10 हजार का चालान और अगर वाहन 2 पहिया है तो उसका चालान 5000 होगा या अन्य अवस्था में उसे सीज करने का प्रावधान है जिस खबर से दिल्ली ही नहीं दिल्ली के बाहर के वाहन मालिकों में भी जो कि 10 साल और 15 साल वाले नियम के अंतर्गत आते है उन सब में हड़कंप का माहौल था।
इस नियम को लागू करने की पूरी दिल्ली में लगभग हर 500 पेट्रोल पंप पर cctv camera लगा दिए थे जो vehicle की उम्र को पहचानने में मदद करेंगे और डाटा सीधा प्रशाषन को भेज दिया जायेगा। जब से यह नियम की बात सामने आयी कि 1 जुलाई से ऐसा होगा लोगो में आक्रोश का माहौल था लोग अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दे रहे थे जिसे देख सकार ने यू टर्न ले लिया और ये नियम अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है