टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी एंड Realiable कार टाटा नेक्सॉन अब आपको नए फीचर्स और कुछ नए वेरिएंट में देखने को मिलेगी जिसमे कि टाटा मोटर्स ने सेफ्टी का ध्यान रखते हुए अब नेक्सॉन में भी लेवल 2 Adas दिया है जिसमे कि इतने ज्यादा सेफ्टी फीचर्स हैं जो कि इतनी कम दामों में कोई और ब्रांड आपको ऑफर भी न कर पाए. आइये जानते टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन में क्या क्या खास फीचर्स नए दिए हैं।
also read-tata motors nexon sales in 2025
Nexon EV के लिए ADAS का फायदा
-
सुरक्षा में बढ़ोतरी – सेंसर और कैमरा ड्राइवर को हर वक्त सतर्क रखते हैं।
-
कम थकान – लंबी दूरी पर ड्राइव करते समय ड्राइवर की थकान कम होती है।
-
प्रैक्टिकल टेक्नोलॉजी – भारतीय सड़क परिस्थितियों को ध्यान में रखकर फीचर्स ट्यून किए गए हैं।
-
EV के साथ स्मार्ट टेक – Nexon EV अब सिर्फ ग्रीन ड्राइविंग ही नहीं बल्कि स्मार्ट और सेफ ड्राइविंग का भी अनुभव देगी।
Adas लेवल 2 नेक्सॉन में
टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सॉन EV में Adas level 2 दिया है जिसमे बहुत ही एडवांस सेफ्टी फीचर्स आते हैं। जो कि ग्राहको की सुरक्षा की दृष्टि से बहुत जरूरी होते हैं। जैसे की लेन कीप असिस्ट ,फ्रंट कौलीजन वार्निंग सिस्टम ,ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम इत्यादि फीचर्स आपको लेवल 2 के adas में अब नेक्सॉन EV में मिला करेंगे ,यह शिकायत थी कई लोगों की टाटा से कि नेक्सॉन में adas नहीं आता अब चिंता टाटा मोटर्स ने दूर करदी है। आइये विस्तार में जानते क्या खास है नेक्सॉन EV के adas में।
Tata Nexon EV Adas फीचर्स:
-
Forward Collision Warning (FCW)
-
Autonomous Emergency Braking (AEB)
-
Lane Departure Warning (LDW)
-
Lane Change Alert (LCA)
-
Blind Spot Detection (BSD)
-
Rear Cross Traffic Alert (RCTA)
-
Traffic Sign Recognition
नया डार्क एडिशन में भी अब नेक्सॉन EV
अब टाटा मोटर्स ने अपनी अधिकतर गाड़ियों की तरह नेक्सॉन EV में भी अब नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसे डार्क एडिशन का नाम दिया गया है। डार्क एडिशन का मतलब यह होता है कि गाड़ी अंदर और बाहर से पूरी तरह से ब्लैक होती है जैसे कि उसकी डैशबोर्ड ट्रिम या सीट कवर या स्टीयरिंग कवर बाहर की बात करें तो आपको एलाय व्हील से लेकर फ्रंट ग्रिल सब ब्लैक मिलती है कई कार निर्माता कुछ रेड इन्सर्ट का भी उपयोग किया करते है जो कि इन गाड़ियों का लुक और ज्यादा आकर्षित करते हैं।
आने वाली हैं टाटा की ये धाकड़ SUV ,जानिये कब और कौन सी गाड़ी आने वाली है
क्या है ADAS Level 2?
ADAS Level 2 वह तकनीक है जिसमें ड्राइवर और कार दोनों मिलकर ड्राइविंग कंट्रोल करते हैं। इसमें गाड़ी कई काम खुद कर सकती है, जैसे:
-
लेन को बनाए रखना
-
ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग
-
एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल
-
ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन
-
ट्रैफिक साइन रिकग्निशन
यानि अगर आप Nexon EV चला रहे हैं तो हाईवे पर लंबी ड्राइव या शहर की ट्रैफिक वाली सड़कों पर यह फीचर आपकी ड्राइव को ज्यादा आसान और सेफ बना देगा।