Vinfast VF6 & VF7 Launched in India ,Starting price at only 16.50 Lakh

विनफ़ास्ट जो कि एक वियतनामी कंपनी है जिसने की आज यानि 06 सितम्बर 2025 को अपनी दो SUV VF 6 और VF 7 लॉन्च कर दी हैं जो कि पूर्णतः इलेक्ट्रिक SUV है जिसकी शुरुवाती कीमत 16. 49 लाख रखी गयी है। साथ ही साथ कंपनी का दावा की 3 साल तक फ्री चार्जिंग और फ्री सर्विस दी जाएगी। आइये विनफ़ास्ट VF 6 और VF 7 के बारे विस्तार में जानते है.

aslo read this –booking open for vinfast VF6 and VF7

VF6 & VF7 में क्या खास दे रही है कंपनी ?

विनफ़ास्ट अपनी दोनों कार VF6 और VF7 के साथ 7 साल और 2 लाख किलोमीटर तक की वारंटी साथ में दे रही है वही साथ साथ आगे का मेंटेनेंस का भी खर्चा बिलकुल फ्री कर दिया गया है यह दोनों कार सीधी सीढ़ी टेस्ला मॉडल Y और महिंद्रा BE 6 जैसी गाड़ियों को टक्कर देने वाली है। लोगो को पहली नज़र में खूब पसंद आने वाली है यह कार।

एक्सटीरियर और डिज़ाइन

विनफ़ास्ट की दोनों कारों में VF 6 और VF 7 में आगे और पीछे फुल LED सेटअप में हेडलाइट और टेल लाइट मिलेगी। एलाय की बात की जाये तो भारत की सड़को के अनुसार भारत के लिए 18 इंच का एलाय कंपनी ने डाल कर दिया है। दोनों ही कारों का ग्राउंड क्लीयरेंस आपको ऊँचा मिलता है जो कि उबड़ खाबड़ रोड पर जल्दी नीचे न लगेगी वहीं अगर VF 6 की बात करें तो 190 MM का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा।

कीमत क्या रखी गयी है मॉडल्स की ?

दोनों ही गाड़ियों में यानि VF 6 और VF 7 में कई विकल्प के मॉडल मिलेंगे अगर VF 6 की बात करें तो इसमें आपको तीन मॉडल्स मिलेंगे Earth ,Wind और Wind Infinity वहीं अगर VF 7 की बात करें तो इसमें आपको 5 मॉडल्स देखने को मिलेंगे Earth,Wind,Wind Infinity,Sky,और Sky Infinity वहीं इन दोनों की कीमत के बारें में बात करें तो वह कुछ इस प्रकार हैं।

मॉडल वेरिएंट एक्स-शोरूम कीमत (₹ लाख)
VF6 Earth 16.49
Wind 17.79
Wind Infinity 18.29
VF7 Earth 20.89
Wind 23.49
Wind Infinity 23.99
Sky 24.99
Sky Infinity 25.49

ऑफर्स और फायदे

    • दोनों मॉडलों पर 3 साल तक फ्री चार्जिंग (July 2028 तक) और 3 साल फ्री मेंटेनेंस की सुविधा मिल रही है।

    • वॉरंटी: VF6 पर 7 साल / 2 लाख किमी और VF7 पर 10 साल / 2 लाख किमी तक की वॉरंटी।

    • 24×7 रोडसाइड असिस्टेंस, पैनोरमिक सनरूफ, HUD (Heads-Up Display), ADAS, 360° कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं।

    • स्थानीय असेंबली


    • विनफास्ट ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन (Thoothukudi) में अपनी CKD आधारित असेंबली लाइन स्थापित की है, जिससे उत्पादन और लागत पर नियंत्रण आसानी से संभव हुआ।

 

 

Leave a Comment