कार मालिकों को जितना महंगा तेल नहीं लगता उससे कई ज्यादा महंगा टोल टैक्स लगता है। आप अगर किसी राज्य या अन्तर्राज्य हाईवे का प्रयोग करते हैं तो आपको जो टैक्स देना पड़ता है वह टोल टैक्स होता है ये अलग अलग राज्य और सड़क के अनुसार बदल सकता है। फिलाल में ही कैबिनेट मंत्री व सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने निजी वाहनों के लिए 3000 रूपये का टोल टैक्स पास जारी किया था जो कि एक साल या 200 टोल तक मान्य रहेगा। इसी के साथ अब ऐसा भी राज्य है जिसने EV वाहनों के लिए कोई टोल टैक्स न लेने की बात कही है वह है महाराष्ट्र।
ALSO READ : BUY A FASTTAG ANNUAL PASS
कबसे लागू होगा यह नियम ?
EV के लिए टोल फ्री 1 सितम्बर 2025 से हो गया है इस वजह से जो EV वाहन स्वामी है वह बहुत खुश नज़र आरहे हैं लेकिन यह ख़ुशी सिर्फ महाराष्ट्र वासियों के ही नसीब में है इसका मतलब ये हुआ यदि आप महाराष्ट्र में रह रहे हैं या अपनी EV कार को महाराष्ट्र के किसी टोल टैक्स बूथ पर ले जा रहे है तो आपको एक रुपया अदा नहीं करना पड़ेगा आपका सफर निशुल्क तय होगा बशर्ते आपके पास EV वाहन होना अनिवार्य है।
कैसे मिलेगा लाभ?
टोल फ्री का लाभ उठाने के लिए आपको अलग से कोई आवेदन या नया फास्टटैग लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी उसके लिए सबसे पहले आपकी कार EV कार में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है यानि उसकी नंबर प्लेट का रंग हरा होना चाहिए साथ ही साथ आप जो फास्टटैग बनवाये हुए है उसे ज्यों का त्यों लगा रहने दीजियेगा। जब आप टोल टैक्स पर जायेंगे तो वह RFID के माध्यम से ज्ञात करलेगा कि आपका वाहन ev है और बैरियर खोल दिया जायेगा। याद रहे यह सिर्फ महाराष्ट्र में ही मान्य होगा।
Mahindra BE 6 Batman Edtion sold out 999 Unit in Just 135 Second,खूब आया लोगों को बैटमैन एडिशन पसंद