लॉन्च से पहले ही पता लगे New Venue के फीचर्स ,फोटो लीक हुए नयी venue 2025 के ,जानिये क्या क्या नया मिलेगा।

हुंडई वेन्यू सब फोर मीटर में बहुत ही लोकप्रिय गाड़ी रही है इसका फेसलिफ्ट 2020 के बाद नहीं देखा गया था। इसीलिए लोगों में बहुत उत्सुकता थी नई वेन्यू को हुंडई जल्दी लांच करे। फिलाल में हुंडई वेन्यू की टेस्टिंग दिखी जिसमे कि उसका इंटीरियर का फोटो लोगो ने निकाल लिया जिससे क्या क्या नया आना वाले है उसका अंदाज लगाया जा सकता है।

क्या देखा गया नयी वेन्यू में ?

नयी वेन्यू में डेस्कबोर्ड को कई लेयरों में देखा जा सकता है इसमें नया स्क्रीन सेटअप दिया गया है जो कि क्रेता से मिलता जुलता है साथ ही साथ 10. 25 इंच की इंफोरटेन्मेंट स्क्रीन और ड्राइवर के लिए 10 . 25 मल्टी इनफार्मेशन डिस्प्ले देखने को मिलती है

देखा जा सकता है कि ऐसी वेंट को डिस्प्ले के तुरंत नीचे दिया गया इसी के साथ साथ नया स्टीयरिंग भी देखने को मिलेगा और कुछ कण्ट्रोल जो कि स्टीयरिंग से ही कण्ट्रोल किये जायेंगे। ऑटो डिमिंग आई आर वी एम व डैश कैमरा भी मिलेगा।

संभावित फीचर और सेफ्टी

2025 हुंडई वेन्यू में कुछ फीचर अपग्रेड दिए जा सकते हैं, जिनमें एक पैनोरमिक सनरूफ और आगे वेंटिलेटेड सीटें शामिल हो सकती है। इसके अलावा, इसमें एक पावर्ड ड्राइवर सीट, एक एयर प्यूरीफायर, एक वायरलेस फोन चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, और पीछे वेंट्स के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर भी मिल सकते हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, 360 डिग्री कैमरा, और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: https://www.cardekho.com/upcoming-hyundai-cars.htm

संभावित इंजन

नई जनरेशन हुंडई वेन्यू में मौजूदा मॉडल वाले इंजन मिलना जारी रह सकते हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है:

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल

6-स्पीड मैनुअल / 7-स्पीड डीसीटी*

6-स्पीड मैनुअल

पावर

83 पीएस

120 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

114 एनएम

172 एनएम

250 एनएम

अब होगीं गाड़ियां सस्ती ,fortuner जैसी गाड़ी मिलेगी लगभग 5 लाख सस्ती ,हटाया gst सरकार ने

Leave a Comment