New Renault Kiger Facelift Launch at 6.20 lakh ,नए अवतार में गजब लुक के साथ आयी भारतीय बाजार में।

Renault Kiger Facelift: रेनो अपनी kiger suv को भारतीय बाजार में आज उतार चुकी है जो कि बिलकुल नए अवतार में देखने को मिली है रेनो का कहना है कि इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा लेग स्पेस सिर्फ रेनो kiger की प्रदान कर रही है। साथ ही साथ आपको इसमें 6 एयर बैग स्टैण्डर्ड दिए जायेंगे।

also read this: book a test drive of renault kiger

Renault Kiger Facelift:रेनो का बोलना है कि इसमें कम्पनी ने कई बड़े बदलाव किये है आगे से लेकर पीछे तक साथ ही साथ इंटीरियर में भी छोटे मोटे बदलाव देखने को मिलेंगे। कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी बुकिंग आज से चालू हो चुकी है। और कुछ समय के बाद यह आपको डीलरशिप पर testdrive के लिए भी उपलब्ध हो जायगी।

क्या बदलाव किये कंपनी ने ?

रेनो ने kiger के फ्रंट लुक को बिलकुल बदल दिया है नयी स्लीक डिज़ाइन के साथ फ्रंट ग्रिल और नई हेडलाइट जो कि प्रोजेक्टर के साथ और वाइट led दोनों के साथ देखने को मिलेंगी। वहीं जहाँ kiger के पहले वाले मॉडल में फोग लैंप का विकल्प नहीं था लेकिन कम्पनी अब कंपनी ने कस्टमर की जरुरत को देखते हुए kiger में फोग लैंप का भी विकल्प दिया गया है यानि फ्रंट में देखने से नई kiger बिलकुल ही बदल गयी है पहले से और ज्यादा आकर्षित और बोल्ड नज़र आने लगी है kiger

इंजन में भी कुछ बदलाव हुए हैं ?

रेनो kiger में आपको 1 लीटर के 2 इंजन विकल्प देखने को मिलते थे जिसमे कि आपका NA (Naturally Aspirated ) तथा दूसरा आपको 1 लीटर का टर्बो इंजन देखने को मिलता और रेनो सिर्फ यह पेट्रोल में ऑफर करता है इसके अतिरिक्त कोई फ्यूल नहीं लेकिन नई रेनो kiger में भी कंपनी ने अपना यही इंजन continue रखा है जिसका विवरण इस प्रकार है।

  • 1.0L Energy Petrol (Naturally Aspirated)

    • Displacement: 999 cc

    • Power: 72 PS

    • Torque: 96 Nm

    • Transmission: 5-Speed Manual / 5-Speed AMT

    • Focus: Fuel efficiency & city driving

  • 1.0L Turbo Petrol (TCe)

    • Displacement: 999 cc (Turbocharged)

    • Power: 100 PS

    • Torque: 152 Nm (MT) / 160 Nm (CVT)

    • Transmission: 5-Speed Manual / CVT Automatic

    • Focus: Performance & highway drive

इंटीरियर में क्या बदलाव हुए ?
रेनो kiger के इंटरियर में भी कुछ छोटे मोटे बदलाव किये गए जैसे कि नया लोगो वाला स्टीयरिंग व्हील डेस्कबोर्ड पर नया टच सीटिंग अफोलिस्रत्री में भी कुछ खास खास बदलाव किये गए है बाकी इसके आलावा आपको इंटरियर की क़्वालिटी वही पहले जैसे देखने को मिलेगी इसके आलावा कुछ ऐसा बदलाव न किया गया है जो की नोटिस करने लायक हो।

Thar Ev के लिए हो जाओ तैयार ,महिन्द्रा ने किया रिवील अपने विज़न टी के साथ

Leave a Comment