अब होगीं गाड़ियां सस्ती ,fortuner जैसी गाड़ी मिलेगी लगभग 5 लाख सस्ती ,हटाया gst सरकार ने

भारत सरकार ने 1 जुलाई 2017 को भारत में gst लागू कर दिया था जिसमें कि 4 दरें लागू की गयी थी पहली दर 5% दूसरी दर 12 %तीसरी दर 18 % और चौथी दर 28 % होती थी। लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार ने यह बड़ा बदलाव किया है जिसमे कि GST की दरें केवल 5 % और 18 % रह जायेगी इस बात पर मंत्त्री समूह (GOM ) की मुहर लग है। और आगे GST कॉउन्सिल को प्रस्ताव भेज दिया गया जिसका अगला फैसला सितम्बर में होगा। जिससे कि बहुत सी गाड़ियां सस्ती होने का आसार लग रहा है।

aslo read – gst slab reduce

कौन सी गाड़ी सस्ती होंगी ?

अभी तक लगभग हर पेट्रोल और डीज़ल से चलने वाली 1200 cc की गाड़ी पर लगभग 28 % GST लगता आरहा था लेकिन इसके साथ साथ ही हर वर्ग की गाड़ी के लिए अलग अलग CESS टैक्स भी लियाजाता है यह अलग अलग गाड़ी की क्षमता और ग्राउंड क्लेरेन्स के हिसाब से कम होजाता या ज्यादा। आपको बता दे कि जो सेस लिया जायेगा वह उतना का उतना ही रहेगा जिससे कि जो बड़ी गाड़ियां जैसे कि fortuner या luxery सेगमेंट है उसमें कोई ज्यादा फायदा देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन जो सब 4 मीटर है या उससे छोटी गाड़ियां है उन पर आपको सीधा सीधा 10 % का मुनाफा हो सकता है।

Tesla Model Y अब 6 सीटर के साथ भी उपलब्ध होने जा रही है ,मिलेगा SUV जितना Space

Car Categories and Cess Rates (India GST Slab)

Car Category Engine Capacity Length Fuel Type GST (%) Compensation Cess (%) Total Tax (%)
Small Cars (Petrol) ≤1200 cc < 4m Petrol 28% 1% 29%
Small Cars (Diesel) ≤1500 cc < 4m Diesel 28% 3% 31%
Mid-size Cars >1200 cc (Petrol) / >1500 cc (Diesel) < 4m or > 4m Petrol/Diesel 28% 15% 43%
Large Cars >1500 cc > 4m Petrol/Diesel 28% 20% 48%
SUVs >1500 cc > 4m + Ground clearance ≥170mm Petrol/Diesel 28% 22% 50%
Hybrid Cars (Small) ≤1200 cc (Petrol) / ≤1500 cc (Diesel) < 4m Hybrid 28% 1% 29%
Hybrid Cars (Large) >1500 cc > 4m Hybrid 28% 15% 43%
Electric Vehicles (EVs) Any Any Electric 5% Nil 5%
Hydrogen Fuel Cell Vehicles Any Any Hydrogen 28% Nil 28%
Luxury Cars (Import – CBU) Any Any Petrol/Diesel 28% 20–22% (depends) ~50%
Luxury EVs (Import – CBU) Any Any Electric 5% (if <40k USD) / 100% duty otherwise Nil Varies
इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी छूट का सुझाव

बैठक में केंद्र ने यह भी प्रस्ताव रखा कि हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी को पूरी तरह माफ कर दिया जाए. ज्यादातर राज्यों ने इसका समर्थन किया, लेकिन उन्होंने कहा कि कंपनियों पर सख्त नजर रखनी होगी ताकि वे यह फायदा सही मायने में ग्राहकों तक पहुंचाएं. हालांकि, इस छूट से सालाना करीब 9,700 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हो सकता है.

कब होगा अंतिम फैसला?

जीएसटी दरों को आसान बनाने के लिए बनी ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) की सिफारिशों पर अब अंतिम फैसला जीएसटी काउंसिल की अगली मीटिंग में लिया जाएगा, जो सितंबर में होगी.

Leave a Comment