15 जुलाई 2025 से फास्टटैग सालाना पास को चालू कर दिया गया था। इसमें आपको अपने मौजूदा फास्टटैग में 3000 का स्पेशल रिचार्ज करना होता है जो कि nhai की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाता है जिसमे आपको 200 ट्रिप मिलेंगी। यह पास भारत के अंदर ही काम करेगा और नेशनल एक्सप्रेस वे और नेशनल हाईवे पर ये मान्य रहेगा। यह पास पहले दिन ही 1. 40 लाख से ख़रीदे जा चुके है और अभी फिलाल का आंकड़ा यह दर्शाता है कि यह संख्या 5 लाख से भी ऊपर जा चुकी है।
also read this-apply online fasttag anual passes
Tesla Model Y अब 6 सीटर के साथ भी उपलब्ध होने जा रही है ,मिलेगा SUV जितना Space
कैसे ख़रीदे इसको ?
फास्टटैग सालाना पास लेने के लिए सर्व प्रथम आपका वाहन निजी वाहन में पंजीकृत होना अनिवार्य है और साथ में ही वह पहले से फास्टटैग उपयोग करता हो साथ उस वाहन का फास्टैग गाड़ी संख्या से बना हुआ होना चाहिए न कि चेसिस संख्या से अगर चेसिस संख्या से होगा तो वह यह फास्टैग पास लेने योग्य नहीं माना जायेगा। उसके बाद उसको राजमार्ग यात्रा एप या nhai की वेबसाइट पर जाकर इसका 3000 का पेमेंट करके इसको ख़रीदा जा सकता है। इसके साथ ही आपको 200 ट्रिप्स प्रदान की जायेंगी।
क्या फायदा है इससे?
इस पास को लेने से यदि आप ज्यादा ट्रेवल करने वाले है तो आपके लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है इसमें आपको एक टोल only 15 रूपये के हिसाब से चार्ज होने वाला है जो कि पहले लगभग 70 रूपये के आस पास देने होते थे। लेकिन यह बता दें कि यह सिर्फ 200 ट्रिप्स के लिए ही मान्य रहेगा ट्रिप्स ख़त्म होने पर आपको यह दोबारा एक्टिवेट कराना होगा मतलब कि इसमें आपको 3000 का रिचार्ज पुनः डालना होगा तब यह आपको 200 फिर से प्रदान करदेगा।
कहाँ मान्य होगा ये पास ?
यह पास देश के सभी राष्ट्रीय राज मार्ग और राष्ट्रीय एक्सप्रेस मार्ग यानि NH और NE पर ही मान्य होगा इसके आलावा यदि आप किसी राज्य के स्टेट हाईवे का प्रयोग करते है तो वह आपको जो दर लगती थी उसी दर के अनुसार चार्ज देना पड़ेगा। यानि फास्टैग एनुअल पास लगभग हर सड़क या हाईवे पर काम नहीं करने वाला।