Thar Ev के लिए हो जाओ तैयार ,महिन्द्रा ने किया रिवील अपने विज़न टी के साथ

इस स्वंत्रता दिवस पर महिन्द्रा ने एक इवेंट की तैयारी की थी जिसमे महिन्द्रा ने अपने चार विजन सबके सामने प्रदर्शित किये थे जिसमे की एक विज़न T भी था। वह यह दर्शा रहा था कि महिंद्रा की एक offroader car सायद हम लोगो को जल्द देखने को मिलेगी। T से हम लोग इसका नाम Thar के जैसा सोच रहे है हालांकि महिन्द्रा की तरफ से आधिकारिक बयान कोई नहीं आया है।

also read this –mahindra’s all visons

कब आएगी यह Thar Ev ?

महिन्द्रा के ऑफिसियल ने तो यह बोला है कि जो भी concept आप लोगो के सामने प्रदर्शित किये गए है वह हमारी कोशिश है कि 2027 तक प्रोडक्शन रेडी कर दी जाये। हो सकता है कि 2027 में थार Ev आपको सड़को पर नज़र आये अगर ऐसा हुआ तो इस बार थार प्रेमी और भी ज्यादा खुश हो जायेंगे क्यूंकि पेट्रोल और डीजल का खर्चा भी नहीं देना और offroading भी मजेदार।

दमदार डिजाइन

Mahindra Thar EV का लुक पारंपरिक थार जैसा ही मस्क्युलर और बोल्ड होगा, लेकिन इसमें कुछ फ्यूचरिस्टिक डिजाइन एलिमेंट्स जोड़े जाएंगे। नई LED लाइट्स, क्लोज़्ड ग्रिल और EV बैजिंग इसे अलग पहचान देंगे।

बैटरी और रेंज

हालांकि कंपनी ने बैटरी डिटेल्स पूरी तरह से साझा नहीं की हैं, लेकिन माना जा रहा है कि Thar EV में बड़ी बैटरी पैक दी जाएगी जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 400 से 500 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।

पावर और परफॉर्मेंस

Thar हमेशा से अपनी ऑफ-रोडिंग क्षमता के लिए मशहूर रही है। EV वर्जन में भी दमदार ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम और हाई टॉर्क इलेक्ट्रिक मोटर्स दिए जाएंगे, जिससे यह रेत, पहाड़ और पथरीले रास्तों पर बिना किसी दिक्कत के दौड़ सकेगी।

फीचर्स

Thar EV में आधुनिक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जैसे:

  • बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • एडवांस कनेक्टिविटी ऑप्शन

  • ऑफ-रोडिंग मोड्स

  • फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

लॉन्च और कीमत

महिंद्रा Thar EV को 2026-27 तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत लगभग 20 से 25 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

Leave a Comment