फास्टटैग जो की RFID के माध्यम से काम करता है टोल टैक्स बूथ पर लेकिन हमने अक्सर देखा है फ़ास्ट में बैलेंस न होने पर या ब्लैक लिस्ट होने पर एक इंसान के साथ कई और लोगो को इस मुसीबत का सामना करना पड़ता था वही जब कहीं लम्बी दूरी तय करते थे तो वह हमारी जेब पर भी मोटा पड़ता था। सड़को पर इतना ज्यादा टोल वसूली को लेकर लोगो में कहीं न कहीं आक्रोश रहता था इसी से निजात पाने के किये केन्द्रीय मंत्री (श्री नितिन गडकरी ) और NHAI ने एक सालाना टोल टैक्स पास की घोसड़ा की है जो कि जल्द यानि 15 अगस्त 2025 को लागू होने वाला है। लेकिन यह पास कुछ ऐसे लोग नहीं ले पाएंगे जिन्होंने यह कार्य नहीं किया है अभी तक।
also read this –fasttag anual pass for everyone
टोल टैक्स पास लेने का क्या तरीका ?
टोल टैक्स पास सालाना 3000 रूपये में मिलेगा लेकिन यह सिर्फ प्राइवेट नंबर प्लेट वालो को ही मिलेगा यानि इसका उपयोग आप व्यवसाय के रूप में नहीं कर सकेंगे। इस पास में आपको 200 ट्रिप्स फ्री मिलेगी यानी ये 200 टोल बूथ पर करने के लिए एक भी रुपया नहीं देना होगा। यह पास लेने के लिए आपको NHAI के एप या NHAI की वेबसाइट पर जाकर 3000 का पेमेंट करने के बाद यह आपके पहले से लगे हुए फास्टैग में ही एक्टिवेट हो जायेगा।
कैसे फायदा होगा इस पास को लेने से ?
इस पास को लेने से यह फायदा होगा यदि आप 50 रूपये प्रति टोल बूथ के देते है तो 200 टोल बूथ के लगभग 10000 रूपये हुए लेकिन यह पास मात्र आपको 3000 रूपये में मिलेगा यानि 10000 की कीमत जो यात्रा आप तय करने वाले थे वह मात्र 3000 में पूरी हो जाएगी। जिससे कि सीधा सीधा 7000 का फायदा होगा। हालाँकि यह भी बता दें कि यह पास केवल NHAI के टोल बूथ पर काम करेगा और की हाईवे पर नहीं चाहे वह SH हो या कोई प्राइवेट सड़क यह सिर्फ NH और NE (national expressway ) पर ही कार्य करेगा।
किसको नहीं मिलेगा यह पास ?
यह पास उन वाहन स्वामी को नहीं मिल सकेगा जिनका फ़ास्ट टैग उन्होंने अपने वाहन के चेसिस नंबर से बनवा रखा है। उन्हें पहले अपने फास्टैग में अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करना होगा तद्पश्चात वह यह टोल पास खरीदने योग्य बन पाएंगे। अन्यथा उनसे उतना चार्ज वसूला जायेगा जितना कि आम दिनों में उनसे लगता था।