वॉल्वो एक स्वीडिश कंपनी है जो कि खास कर अपनी मजबूती के लिए जानी जाती है। भारत में वॉल्वो का अच्छा ख़ासा मार्केट रहा। वॉल्वो की कुछ चुनिंदा cars में एक कार है Volvo XC 60 जो की भारत में 1 अगस्त को लॉन्च कर दी गयी. इसमें कम्पनी ने कुछ फीचर्स बढ़ाये है जैसे की सेफ्टी के साथ साथ अंदर भी इंटीरियर में भी नया इंफोटेनमेंट सिस्टम अपग्रेड किया है जिसकी वजह से कंपनी ने इसका मूल्य 1.15 लाख बढ़ाये गए है
also read this –new volov safety features in xc60
क्या क्या बदलाव हुआ?
नयी वॉल्वो XC 60 में फेसलिफ्ट का बदलाव किया गया मतलब फ्रंट लुक में थोड़ा सा बदलाव किया है हालाँकि इंजन वही पुराना वाला 2 .0 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है। सेफ्टी में इसमें आपको Adas के साथ रियर व्यू मिरर पर वार्निंग लाइट भी मिलेगी। आपको बता दे वॉल्वो पहली ऐसी कंपनी थी जिसने भारत में पहली बार Adas को पेश किया था
इंटीरियर में क्या बदलाव ?
वॉल्वो XC60 का इंटीरियर पहले से और भी अच्छा कर दिया है साथ ही साथ इसकी सीटों में आपको vantilated ,heated एंड mussage तीनो function मिलेंगे। वही नया इंफोटेनमेंट आया है जो की एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के बिना ही आपको अच्छा मैप सिस्टम प्रदान करेगा। इसमें आप अपनी इच्छा से कोई भी नया एप्प डाउनलोड कर सकते है।