नई Kia Seltos के लिए हो जाओ तैयार ,जाने क्या है नया

KIA मोटर्स जबसे भारत में आया था यानि 2020 से तब वह अपनी पहली CAR SELTOS के साथ आये थे। तब से SELTOS KIA का अच्छा प्रोडक्ट साबित हुआ था। KIA SELTOS में आपको 1. 5 लीटर का डीज़ल इंजन और पेट्रोल इंजन मिलता है। जिसमे कि आपको लगभग 115 bhp और 250 NM के आस पास Torque मिल जाता है जो कि इसको जोशीला और आकर्षित बनाता है। वहीं जबसे यह लॉन्च हुई थी तबसे कुछ ज्यादा खास बदलाव कंपनी ने नहीं किये थे सिर्फ कुछ समय पहले इसमें एक फेसलिफ्ट देखने को मिला था। facelift में सिर्फ आगे वाली ग्रिल और DRL और बैक में connected टेल लाइट देखने को मिली थी। बाकी कुछ खास बदलाव नहीं कर पायी थी

नयी Kia Seltos में क्या होगा अलग ?

नई Kia Seltos में आपको बिलकुल नया लुक देखने को मिलेगा। जैसे की Kia Syros का front है कुछ कुछ फ्रंट लुक वैसा देखने को मिल सकता है। वही back भी पूरी तरह बदल दिया जायेगा। अंदर के Interior की बात करे तो वह भी आपको बिलकुल नया देखने को मिलेगा। इसके टॉप मॉडल में आपको android auto और Apple car play Wireless देखने को नहीं मिलेगा। जैसा कि kia की अन्य cars में देखने को मिलता है। इसके भारत में लांच होने की सम्भावना लगभग 2026 के बीच में हो सकती है

Leave a Comment