अब लम्बोर्गिनी जैसी कार मात्र 75 लाख में ,जाने फीचर और पावर

भारत में लॉन्च हुई एक ऐसी कार जो मात्र 75 लाख में आपको एक लम्बोर्गिनी वाली फीलिंग देगी। यह कार MG की तरफ से न्यू MG CYBERSTER है जो कि MG के न्यू Select शोरूम पर उपलब्ध कराई जाएगी यह कार पूर्णतः इलेक्ट्रिक है इसमें आपको 510 BHP और लगभग 720 nm के आस पास torque देखने को मिलेगा जो कि किसी Sport car में मिलता है।इसके दरवाजे ऊपर की तरफ खुलते है जिन्हें गुलविंग डोर्स कहा जाता है इसका मॉडल बिलकुल भविष्य से जुड़ा हुआ है यह पूरी तरह इलेक्ट्रिक Car है जो कि Performace और भी अच्छा देने में मदद करेगी।

you may also read ;mg cyberster launch in india

वेरिएंट व प्रकार-

MG Cyberster में आपको 2 मॉडल देखने को मिलेंगे जिसमे से जो एक होगा वह रियर व्हील ड्राइव वर्शन होगा जो की सिर्फ आपको 310 bhp प्रदान कर ल होगा वह आल व्हील ड्राइव होगा जिसमे लगभग आपको 510 bhp प्रदान करने वाली है। वही जीरो से 100 तक यह मात्र 3. 2 सेकपायेगा वही जो दूसरा मॉडण्ड का समय लेगी। MG Cyberster सिर्फ एक कार नहीं है, बल्कि यह एक फ्यूचरिस्टिक विज़न है जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को स्पोर्ट्स सेगमेंट में लेकर आता है। यदि आप स्पीड, स्टाइल और सस्टेनेबिलिटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन चाहते हैं, तो MG Cyberster आपके लिए बेस्ट चॉइस बन सकती है।

  • फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • AI असिस्टेड वॉयस कंट्रोल

  • ऑटोनॉमस ड्राइविंग सपोर्ट

  • MG iSmart कनेक्टिविटी

  • AR नेविगेशन और क्लाउड बेस्ड अपडेट्स

MG Cyberster का इंटीरियर उतना ही आकर्षक और हाई-टेक है जितना इसका बाहरी डिज़ाइन। इसे खासतौर पर ड्राइवर-सेंट्रिक कॉपकप स्टाइल में डिजाइन किया गया है, जिससे बैठते ही आपको रेसिंग कार जैसा अनुभव होता है।

Cyberster एक 2-सीटर रोडस्टर है, और इसका केबिन एकदम स्पोर्ट्स फोकस्ड है – सीमित लेकिन हाई-क्लास स्पेस और आराम के साथ।

 

Leave a Comment