Jeep Meridian and Jeep Compass Trailhawk (Trail Edition) – नई 7-सीटर SUV का दमदार वर्जन

जीप एक अमेरिकन कंपनी है जिसको एक बेहतरीन लक्ज़री और offroading कार्स के लिए जाना जाता है । जीप के 2 मुख्य प्रोडक्ट जैसे जीप कम्पास व जीप मेरिडियन पहले से ही 4×4 के साथ आते है लेकिन कंपनी ने इन्हे और भी ज्यादा आकर्षक करने के लिए एक स्पेशल एडिशन लांच किया है जो कि स्पेशल ट्रेल नाम से है। इसमें ऐसा कोई खास नया फीचर्स भी नहीं जोड़ा गया और न ही कोई मैकेनिकल बदलाव किये गए है।

you may read : new jeep compass 

trail adition

जीप ने इन दोनों कार्स के लिए 3 साल का एक कॉन्ट्रैक्ट भी किया हुआ है। साथ ही साथ जीप अपनी इन्ही कार्स को 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और लगभग 2000 तक का कैश डिस्काउंट भी पेश कर रही है।अगर आप एक ऑथेंटिक ऑफ-रोडर SUV चाहते हैं, जो लग्ज़री, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस का बेहतरीन मिश्रण हो – तो Jeep Compass और Meridian के Trailhawk एडिशन शानदार विकल्प हैं।

कंपास ट्रेल एडिशन
कंपास लॉन्गिट्यूड (ओ)
कीमत में अंतर
मैनुअल
25.41 लाख रुपये
24.83 लाख रुपये
+ 58,000
ऑटोमैटिक
27.41 लाख रुपये
26.83 लाख रुपये
+ 58,000

कम्पास ट्रेल एडिशन में बोनट और साइड में मैट फिनिस और नए आकर्षित डेकल्स लगाए गए है। जिससे कि यह कार और भी ज्यादा आकर्षित लगेगी। इसी के साथ साथ इसमें 18 इंच के नई डिज़ाइन के अलॉय व्हील भी डाले गये है वह भी इसकी कहीं न कहीं शोभा और बढ़ाएंगे। वहीं कहीं कहीं इसमें अंदर वह बहार ट्रेल की बेजिंग व अंदर रेड स्टिचिंग के साथ साथ इसमें लेदर अपहोस्ट्री भी देखने को मिलेगी। वहीं ट्रेल ब्रांडेड मैट जो कि ऑल वेदर होगी।

मेरेडियन ट्रेल एडिशन में लिमिटेड (ओ) वाले फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो हेडलैंप, ड्राइवर साइड के लिए मेमोरी फंक्शन वाली वेंटिलेटेड और 8-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, डुअल ज़ोन ऑटोमैटिक एसी और 9-स्पीकर वाला अल्पाइन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए, इसमें छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑटोमैटिक होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ईपीबी) और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़े-used  compass price and power

  • ऑफ-रोड फोकस्ड डिज़ाइन – बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस, स्किड प्लेट्स, और ऑल-टेरेन टायर्स।

  • Trail Rated बैजिंग – इसका मतलब है कि यह Jeep की सबसे कठिन ऑफ-रोड टेस्टिंग में खरी उतरी है।

  • 4×4 सेलेक-टेरेन सिस्टम – Auto, Snow, Sand/Mud, और Rock मोड्स के साथ।

  • 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स – 2.0 लीटर Multijet डीजल इंजन के साथ।

  • इंटीरियर फीचर्स – 10.1-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस Android Auto/Apple CarPlay, ड्यूल-पेन सनरूफ, और 6-एयरबैग्स।

Leave a Comment