Maruti Suzuki New Mid-Size SUV is Coming on 3rd September

मारुती सुजुकी लाने वाली है अपनी एक और मिड साइज की SUV जो Creta और मिड साइज रेंज की कार्स को टक्कर देगी।

मारुति सुजुकी ने हाल ही में “Escudo” और “Torqnado” नामों को भारत में ट्रेडमार्क कराया है। Escudo (कोडनेम: Y17) एक मिड-साइज़ SUV होगी, जो Brezza और Grand Vitara के बीच में पोजिशन की जाएगी। कुछ महीनो पहले यह जानकारी सामने आयी थी कि मारुती सुजुकी अपनी five seater मिड साइज IC इंजन वाली कार लाने वाली है और अब यह स्पष्ट भी हो चुका है की 3 सितम्बर 2025 को यह भारतीय बाजार में लॉन्च भी कर दी जाएगी। इसका नाम संभवतः Escudo बताया जा रहा है। और मारुती के Arena वाले शोरूम पर जल्द से जल्द देखने को मिलेगी। मारुती सुजुकी इस साल कई और भी कार्स ला सकता है जो कि इलेक्ट्रिक नहीं होगी सिर्फ ICE कार्स को लाने का प्लान कर रही है। यह Creta जैसी गाड़ियों का सीधा सीधा rival माना जायेगा। इसके आने बाद ही यह पता लग पायेगा कि यह कैसा प्रोडक्ट है

you can also read : Vinfast cars booking start on 16 july 

Escudo जो कि Arena showroom में बिक्री की जाएगी। फिलाल में मारुती के Arena showroom में कोई five seater mid size premium car नहीं है। grand vitara है वह nexa के अंतर्गत बिक्री की जाती है। वही brezza भी है वह लोग ज्यादा premium श्रेणी में नहीं रखते उसे। उसी वजह से यह मारुती के लिए अच्छी साबित हो सकती है।

Expectation Price:

मूल्य की बात करें तो यह कार संभवतः 10 लाख से 15 के बीच में Ex showroom देखने को मिल सकती है जो कि grand vitara के आस पास ही देखने को मिलेंगे। अगर मारुती ने इसका मूल्य अपनी jymnny की तरह high से low किया तो भी buyres भटक सकते है। जो शुरवाती समय में लेगा वह नुकसान में देखने को मिलेगा अगर ऐसा हुआ तो।

Power & Engine Figure:

ESCUDO में संभवतः 1.5 लीटर का ही Mild Hybrid और Strong Hybrid Engine देखने को मिल सकता है जिससे कि इसका Mileage भी आपको शानदार देखने को मिल सकता है। अब बिलकुल exact figure पावर आपको तब ही पता लग पायेगी जब गाड़ी लॉन्च होगी यानि 3 सितम्बर को। मारुती सायद इसमें कुछ पावर फिगर change कर सकती है लेकिन वह कुछ ज्यादा खास नहीं होंगे Grand Vitara से ही मिलते जुलते रहेंगे।

Powertrain option:

Escudo में मिल सकते हैं ये विकल्प:

वेरिएंट इंजन पावर ट्रांसमिशन ख़ासियत
पेट्रोल 1.5L K15 स्मार्ट हाइब्रिड ~104hp 5-स्पीड MT / 6-स्पीड AT भरोसेमंद
CNG फैक्ट्री-फिटेड CNG किट ~88hp केवल मैन्युअल किफायती
स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल + इलेक्ट्रिक मोटर ~115hp e-CVT 27+ km/l माइलेज

 

Maruti Escudo (Y17) एक ऐसा प्रॉडक्ट हो सकता है जो Brezza से ज्यादा प्रीमियम और Grand Vitara से किफायती हो। अगर इसे 5‑स्टार सेफ्टी, शानदार माइलेज और फीचर-लोडेड अवतार में लाया गया, तो ये मारुति के लिए मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में नया इतिहास रच सकती है।

 

Leave a Comment