Price revealed model Y:
टेस्ला जो कि भारत ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है जिसके मालिक एलोन मस्क है। टेस्ला का प्रथम शोरूम 15 जुलाई यानि आज मुंबई में ओपन हुआ है जिसको शुरू करने के लिए एलोन मस्क स्वयं भारत आये है। टेस्ला से अनुमान था की उनकी पहली कार जो भारतीय बाजार में बिक्री के लिए पेश की जाएगी वह मॉडल Y होगी और ऐसा ही हुआ है टेस्ला ने आधिकारिक एलान करके अपनी वेबसाइट पर इसकी बुकिंग भी स्टार्ट करदी है। और मॉडल Y की शुरुआती कीमत 59. 9 लाख (Ex showroom ) रखी गयी। इस मॉडल की अभी रेंज का अनुमान तो नहीं लगाया जा सकता भारत में लेकिन टेस्ला का ये दावा है की यह मॉडल Y लगभग 600 के लगभग आपको सिंगल चार्जिंग में पहुंचाएगी।
you also read: tesla price and showroom
Variant | Ex‑Showroom Price | On‑Road Price |
---|---|---|
Model Y RWD | ₹59.89 lakh | ₹61.07 lakh |
Model Y Long‑Range RWD | ₹67.89 lakh | ₹69.15 lakh |
FSD Package | — | +₹6 lakh |
Next showroon in india
टेस्ला का दूसरा शोरूम दिल्ली में जल्द से जल्द देखने को मिलेगा संभवतः उसमे एलोन मस्क देखने को न मिले। और यह किस तारिख को शुरू होगा इसकी अभी टेस्ला की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई। और न ही दिल्ली में किस जगह यह शोरूम ओपन होगा इस बात की भी जानकारी पूर्ण रूप से बहार नहीं आ पायी है। लेकिन फिलाल यही 2 शोरूम है जो टेस्ला को भारत में एंट्री दिलवाने में मदद करेंगे। टेस्ला की कुछ कार्स को भारतीय सड़को पर टेस्टिंग करते हुआ भी पाया गया जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है की जल्द से जल्द टेस्ला की और भी कार्स भारत में बिक्री करने के लिए तैयार की जा रही है