Tesla First Showroom Launch Date Confirm : 15 जुलाई को आएंगे Elon Musk भारत

  • पहला स्टोर खुलने का स्थान
  • कौन कौन से मॉडल आएंगे भारत

टेस्ला जो विश्व में अपने इलेक्ट्रिक car व अन्य वाहन के लिए प्रसिद्ध है। अब वो भारत में पूर्णतः आने की तैयार कर चुका है। कुछ समय पहले आपने सुना होगा की भारत में Tesla cars को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था उसके बाद अपने यह खबर भी देखी होगी कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी Elon Musk से मिले थे। आपको अब बता दे कि अब इस बात कि पुष्टि हो चुकि है कि Tesla Cars भारत में लॉन्च होने जा रही है वहीं इसके प्रथम उद्धघाटन के लिए Elon Musk स्वयं भारत आरहे है। जल्द से जल्द आपको भारतीय सड़को पर Tesla की Cras मिलेगी जो कि हम लोगो के लिए काफी ख़ुशी की बात है

you may also read :Tesla’s first showroom in india

First Showroom In India;

टेस्ला का प्रथम स्टोर देश की आर्थिक राजधानी यानि मुंबई खुलने जा रहा है और इसका मुख्य पता जैसा कि कुछ तस्वीर सामने आयी उसमे यह पता चलता है की टेस्ला का प्रथम showroom BKC( Bandra Kurla Complex ) में खुलने जा रहा है जिसका लगभग कार्य समाप्ति की तरफ है जल्द से जल्द यह शोरूम सुचारु रूप से चालू होगा।

Launch Date of first Showroom:

टेस्ला का प्रथम शोरूम का उद्धघाटन स्वयं Elon Musk भारत आकर 15 जुलाई को करने वाले है जिसमे देश के बड़े बड़े नेता व व्यापारी देखने को मिलेंगे। 15 जुलाई के बाद देश की सड़को पर जल्द से जल्द दौड़ती मिलेगी Tesla का पहला मॉडल जो कि India में launch किया जायेगा वह कहीं न कहीं Model Y हो सकता है और यह CBU Unit होगा आगे चलकर tesla भारत में ही अपना production स्टार्ट कर सकती है जिससे की टेस्ला की Cars काफी सस्ती हो जाएगी।

Satelite Start Link Launch Date:

  ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि Elon Musk Cars के साथ साथ अपनी Starlink satelite को भी भारत में जल्द से जल्द launch कर सकते है जिससे कि अभी जिस जगह भारत में नेटवर्क उतने अच्छे नहीं है जितने होने चाहिए वहां भी आसानी से कनेक्टिविटी अच्छी होगी और देश में तरक्की और ज्यादा होगी और घर घर अच्छा इंटरनेट होगा। संभवतः यह एलान भी 15 जुलाई को ही हो जाये

Leave a Comment