Upcoming new Tata cars Under 10 lakhs

Tata Motors जल्द ही अपनी कुछ नयी गाड़ियां या Update के साथ गाड़ियां भारतीय बाजार में उतार सकता है वैसे तो Tata Motors की तरफ से लगभग 30 गाड़ियां कुछ सालो में लांच की जा सकती है लेकिन फिलाल में 2025 में ही कुछ चुंनिंदा Cars को अपडेट या नई लांच किया जा सकता है।

you may also read ; 4 upcoming tata cars

conecpt tata sierra

वैसे उम्मीद तो यही है की टाटा मोटर्स अपनी Sierra को भी इसी साल उतार सकता है जो कि टाटा मोटर्स कि बहुत ही लोकप्रिय और मजबूत गाड़ियों में से एक थी जिसकी झलक आपको ऑटो एक्सपो 2025 में भी देखने को मिली थी। Sierra के इंजन विकल्प का अभी इतना कोई कन्फर्म नहीं है की उसके अंदर कौन सा इंजन डाला जाये। उम्मीद तो यही है जो वह Safari और harrier में Fiat से source करके इंजन देते क्या पता वही इंजन के साथ आपको tata Sierra भी देखने को मिले। लेकिन अभी तक टाटा मोटर्स की तरफ से ऐसी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है तो यह कहना अभी उतना संभव नहीं।

2.Tata Punch Update & Punch Ev

टाटा punch लास्ट वर्ष की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बानी हुई है जिसने maruti suzuki का 40 साल का रिकॉर्ड तोडा है इस वर्ष ऐसा अनुमान है की टाटा punch का facelif देखने को मिल सकता है क्यूंकि इसकी कुछ झलक यानि spy शॉट देखने को मिले है। tata punch में 1. 2 का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलता है फिलाल इंजन तो वही रहेगा लेकिन बॉडी में कुछ छोटे मोटे बदलाव किया जा सकता है जिसे facelift भी बोला जा सकता है। वहीं Tata Punch ev भी अपने नए अवतार में देखने को मिल सकती है जिसमे कि उसकी Range पर tata खास ध्यान दे सकता है क्यूंकि यह फिलाल टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बनी हुई है

Aspect Punch Highlights
Safety 5★ Global NCAP, ESP, airbags
Mileage ~20 kmpl petrol, 27 km/kg CNG
Variant Range ₹6.1–10.3 L petrol, ₹7.3 L CNG, EV ₹10–14.4 L
Features Sunroof, 10.25″ display, wireless charging
Issues Braking, AMT jerkiness, occasional software quirks

Leave a Comment