6 UPCOMING TATA CARS IN THIS YEAR

टाटा मोटर्स जो कि अपनी बिल्ड क़्वालिटी के लिए जाना जाता है विश्व भर में। टाटा मोटर्स जल्द से जल्द नए नए मॉडल्स भी लाते रहते है फिलाल में ही टाटा मोटर्स ने अपनी कई अपनी गाड़ियां इस साल लॉन्च कर चुकी है जैसे कि न्यू Altroz,Harrier . EV इत्यादि। टाटा मोटर्स ने अनुमान है कि इस साल टाटा की कई इलेक्ट्रिक और ICE गाड़ियां आने की तैयारी है

also read this –tata upcoming cars

1. टाटा की सबसे प्रसिद्ध गाड़ी जो कि 2024 की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है यानि Tata Punch इसका facelift और इसके EV वर्जन का भी Facelift आपको इसी साल देखने को मिल सकता है। कुछ खास बदलाव टाटा उसमे कर सकता है हालाँकि इंजन और प्लेटफार्म में कुछ बदलाव के चांस नहीं है.

2. जिस तरह से टाटा ने अपनी harrier का EV वर्जन निकाला है ऐसे ही वह सफारी का भी EV वर्जन निकालेंगे। क्यूंकि आपको बता दे दोनों गाड़ियां लगभग एक जैसी ही है सिर्फ सीटिंग capicity का अंतर है बाद बाकी पूरी गाड़ी एक जैसी है जहाँ तक कि दोनों गाड़ियों का प्लेटफार्म भी एक ही है

3.टाटा की एक नयी यानि बिलकुल ही नयी गाड़ी आने वाली है जिसका नाम है Avinya इसका Concept model टाटा शो भी कर चुका है हालाँकि यह पुष्टि नहीं हो पायी है कि इसमें आपको कौन सा नया इंजन मिलेगा या safari और harrier वाला Fiat source इंजन ही उपयोग में लाएंगे। देखते है टाटा इस गाड़ी में कौन सा इंजन उपयोग में लायेगा।

4.Avinya का ev वर्जन लाने की भी तयारी है टाटा की क्यूंकि आने वाला समय EV Vehicles का होने वाला है इस लिए टाटा भी EV सेक्टर पर जोर दे रहा है जिससे की आने वाले समय में टाटा की पास EV vehicles को लेकर अच्छा प्रोडक्ट मौजूद हो।

5.टाटा की सबसे खास SUV जो लगभग टाटा की पहली SUV है उसका नाम है टाटा Sierra यह प्रोजेक्ट टाटा के लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक है। इसके लिए टाटा ने Fiat से उसके 2. 2 लीटर Multijet इंजन के Doveloper rights भी खरीद लिए है जिससे इस इंजन को और भी शक्तिशाली बनाकर अपनी नयी टाटा Sierra में डाला जा सके।

6.जैसा कि अपनी पहले भी देखा है टाटा अपनी जितनी भी फेमस गाड़ियां है उन्हें EV में भी लॉन्च करता है है। तो Tata Sierra भी EV में आएगी हालाँकि यह टाटा ने कही स्पष्ट नहीं किया है लेकिन सूत्र बता रहे है कि टाटा Sierra EV में भी देखने को मिलेगी।

 

Leave a Comment