हुंडई की गाड़ियां हुई 2.5 लाख तक सस्ती ,जानिये कौन सी गाड़ी लेने में कितना फायदा

जब से सरकार ने एलान किया है की GST की दरें बदल दी जायेंगी तब से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में उथल पुथल हो रखी है लोगों में बहुत उत्सुकता है कि कौन सी गाड़ी कितनी सस्ती हो रही इसी सब को देखते हुई अलग अलग कार निर्माता अपने नए नए प्राइस जारी कर रहे हैं जिसमे कि GST को 28 % से कम करके 18 %कर दिया है इसी बीच हुंडई कंपनी ने भी अपने नए प्राइस लिस्ट जारी कर दी है जो कि इस प्रकार है।

also read this-new price list for gst 2.0 for all cars

हैच बैक में कितना फायदा होगा ?

नयी GST दर के अनुसार जो कार 1200 CC की है और 4 मीटर के अंदर है वही कार इस नए GST दरों के अंदर आएगी। तो इस हिसाब से जो भी हुंडई की कार्स हैं जो 1200 CC और 4 मीटर लम्बाई के अंदर आती हैं उन पर सीधे तौर पर 28 % GST से घटकर 18 % GST लगेगा जो कि नए प्राइस के अनुसार इस प्रकार है

मॉडल Ex-Showroom कीमत (₹) GST @18% (₹) Final Price (₹)
Hyundai Grand i10 Nios (Base) 5,92,000 1,06,560 6,98,560
Hyundai Grand i10 Nios (Top) 8,56,000 1,54,080 10,10,080
Hyundai i20 (Base) 7,04,000 1,26,720 8,30,720
Hyundai i20 (Top Asta DCT) 11,21,000 2,01,780 13,22,780
Hyundai i20 N-Line (Base) 9,99,000 1,79,820 11,78,820
Hyundai i20 N-Line (Top N8 DCT) 12,52,000 2,25,360 14,77,360

 

SUV कार लेने में क्या फायदा होने वाला है?

SUV के केस में सरकार ने यह फैसला लिया है कि जो कार 1500 CC और 4 मीटर लम्बाई से ज्यादा है वह कार इस 18 % स्लैब्स के अंतर्गत नहीं आने वाली उस पर जितना पहले GST और CESS लगता था उसे हटाकर फ्लैट 40 % GST लगाया जायेगा। इसकी वजह से जो बड़ी गड़ियाँ हैं उन पर उतना अधिक फायदा नहीं हो पायेगा लेकिन फायदा पहले से कुछ न कुछ होगा बल्कि कुछ हुंडई की SUV पर 2 लाख से भी अधिक का फायदा होने वाला है

Hyundai SUV Model Price Reduction (₹) (Up to)
Exter (micro-SUV) ₹89,209
Venue (compact SUV) ₹1,23,659
Venue N Line ₹1,19,390
Creta (mid-size SUV) ₹72,145
Creta N Line ₹71,762
Alcazar (7-seater SUV) ₹75,376
Tucson (premium SUV) ₹2,40,303

 

सबसे अधिक कौन सी SUV पर फ़ायद होगा ?

हुंडई में सबसे ज्यादा फायदा अगर आपको लेना है तो उसके लिए आपको SUV लेनी पड़ेगी वो भी प्रीमियम SUV जो कि हुंडई के पास सिर्फ एक ही है भारत में। Tucson की कीमत में GST 2.0 के लागू होने के साथ ₹2,40,303 तक की कमी आई है, जो सभी Hyundai SUVs में सबसे बड़ा मूल्य लाभ है क्योंकि यह प्रीमियम SUV होने के कारण कुल कटौती राशि सबसे अधिक है — लगभग ₹2.4 लाख।

alsro read this-Vinfast VF6 & VF7 Launched in India ,Starting price at only 16.50 Lakh

 

Leave a Comment