स्कोडा ऑक्टेविआ को भारत में 2023 के शुरुवात में बंद कर दिया था जिससे कि इस प्रतिष्ठित ब्रांड की इतनी बेहतरीन गाड़ी को इसके चाहने वाले बहुत ही ज्यादा याद करते थे और यह डीजल इंजन में भी उपलब्ध था जिसकी वजह से भारत के नए एमिशन नॉर्म्स और इसकी कम बिक्री की वजह से ब्रांड ने इसे बंद कर दिया था। इसी को देखते हुए स्कोडा इंडिया इसे भारत में नवंबर 2025 को ऑक्टेविआ आर एस जो कि इसकी चौथी पीढ़ी को लॉन्च करेगी। जिसको कि 2025 के ऑटो एक्सपो में ने ऑक्टेविआ RS को प्रदर्शित भी किया था
नयी स्कोडा ऑक्टेविआ आर एस के शुरुवात में कंपनी सिर्फ 100 मॉडल ही भारत में लायेगी क्यूंकि यह बिलकुल CBU यूनिट रहेगी जिसमे की टैक्स सबसे ज्यादा लगता है लगभग 100 %का टैक्स लगता है CBU(Complete Build Unit ) यूनिट पर इसी कारण आपको यह गाड़ी कुछ महंगी नज़र आने वाली है लेकिन जो लोग इसे लेंगे उन्हें मेहंगी होने से मतलब नहीं बल्कि ड्राइविंग प्लेजर जो कि इन गाड़ियों की खासियत है उन पर ध्यान देना है। आइये जानते है नयी ऑक्टेविआ RS में क्या बदलाव किये गए हैं।
also read –new Skoda Kodiaq price after gst cut

1.स्कोडा ऑक्टेविआ आर एस : नया एक्सटीरियर डिजाइन
स्कोडा ऑक्टेविआ आर एस में आपको फ्रंट व रियर का बिलकुल नया बम्पर व ग्रिल देखने को मिलेगी जो कि उसे स्पोर्टी लुक प्रदान करने में सहायता देगी साथ ही साथ स्कोडा ऑक्टेविआ आर एस में आपको नए डिजाइन के अलॉय व्हील वहीं इसकी ग्रिल और रियर डिफ़युसर भी ग्लॉसी ब्लैक में देखने को मिलेगा।
2.स्कोडा ऑक्टेविआ आर एस : नया आंतरिक डिजाइन
स्कोडा ऑक्टेविआ आर एस में आंतरिक डिजाइन में आर एस को रिप्रेजेंट करते हुए जगह जगह लाल धागे से स्टिचिंग व स्पोर्टी लुक का ध्यान रखा गया है। ज्यादातर हिस्सा अंदर का ब्लैक रखा रखा है वहीं स्टीयरिंग व्हील की बात की जाये तो उसमें भी लाल धागे से स्टिचिंग व फ्लैट बॉटम थ्री स्पोक स्कोडा के लोगो के साथ नया स्टीयरिंग व्हील आया है जिसमे कि ऑडियो और क्रूज कण्ट्रोल के बटन भी दिये गए हैं।

3.स्कोडा ऑक्टेविआ आर एस:इंजन और पावर
नयी स्कोडा ऑक्टेविआ आर एस के इंजन की बात की जाये तो कंपनी इस बार इसे डीजल के साथ सम्भवतः लॉन्च नहीं करेगी क्यूंकि भारत में डीजल को लेकर नियम सख्त होते नज़र आरहे हैं इसीलिए कंपनी इसमें 2 0 लीटर का TSI इनलाइन फोर सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी जो कि 262 BHP और 370 NM का टार्क जेनेरेट करेगा। वहीं अगर ट्रांसमिशन की बात की जाये तो ऑडी सोर्स DSG गियर बॉक्स मिलेगा। यही सामान इंजन कंपनी अपनी कोडियाक में भी इस्तमाल करती है वहीं स्कोडा समूह को कम्पनी वॉक्सवैगन भी अपनी गोल्फ GTI में यह सामान इंजन देती है जो की पिछले कुछ समय पहले ही भारत में लॉन्च हुई थी।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन | 2.0-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल |
अधिकतम पावर (Power) | 265 PS |
अधिकतम टॉर्क (Torque) | 370 Nm |
3.नयी स्कोडा ऑक्टेविआ आर एस:अनुमानित कीमत
नयी स्कोडा ऑक्टेविआ आर एस की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹50 लाख से ₹55 लाख के बीच रहने की संभावना है। कुछ ऑटोमोबाइल रिपोर्ट्स के अनुसार यह कीमत करीब ₹45 लाख तक भी हो सकती है, चूंकि यह मॉडल भारत में CBU (Completely Built Unit) यानी पूरी तरह आयातित वाहन के रूप में आएगा, इसलिए इसमें भारी आयात शुल्क और टैक्स जुड़ने के कारण इसकी कीमत अपेक्षाकृत अधिक होगी। अभी जो अनुमान सामने आए हैं, वे केवल एक्स-शोरूम मूल्य पर आधारित हैं, जबकि आपके शहर में रजिस्ट्रेशन, रोड टैक्स और बीमा जोड़ने के बाद इसकी ऑन-रोड कीमत और भी अधिक हो सकती है।
GST 2.0 के पहले दिन कार बाजार में बड़ा उछाल ,टूटा 35 साल का रिकॉर्ड