नई Maruti Victoris को मिली 5-स्टार BNACAP रेटिंग – भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक

भारतीय ऑटोमोबाइल जगत में सुरक्षा अब पहले से कहीं ज्यादा अहम हो चुकी है। इसी कड़ी में मारुति सुजुकी की नई Maruti Victoris ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। हाल ही में हुए Bharat New Car Assessment Programme (BNACAP) क्रैश टेस्ट में इस कार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-स्टार रेटिंग प्राप्त की है। यह उपलब्धि मारुति के लिए ही नहीं बल्कि भारतीय ग्राहकों के लिए भी एक भरोसे का प्रतीक है।

मारुती की नई SUV यानि Victoris ने हाल ही मै BNCAP और GNCAP (Global New Car Assessment Programme ) में 5 से पूरे पूरे 5 स्टार प्राप्त किये इसके पीछे की वजह कहीं न कहीं मारुती की बिल्ड क्वालिटी में काफी सुधार सामने आया है। पहले जो लोग मारुती गाड़ियों को सिर्फ बिल्ड क्वालिटी का हवाला देकर ट्रोल करते थे आज उन लोगो का मुँह बंद होते नज़र आरहा है आइये जानते है New विक्टोरिस ने कैसे और क्या क्या रेटिंग प्राप्त की है।

also read- upcoming maruti suzuki victoris price revealed

5-स्टार BNACAP रेटिंग मिलने का सीधा मतलब है कि यह कार न सिर्फ स्टाइल और परफॉर्मेंस में बेहतर है बल्कि यात्रियों की सुरक्षा को भी सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। भारत जैसे देश में, जहां अब लोग गाड़ियों की मजबूती और सेफ्टी को लेकर ज्यादा जागरूक हो रहे हैं, यह रेटिंग कार की पॉपुलैरिटी को और बढ़ा सकती है।

क्रैश टेस्ट के दौरान कार ने एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन दोनों ही मामलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। एडल्ट प्रोटेक्शन में इसे लगभग पूर्ण अंक मिले, वहीं बच्चों के लिए भी यह कार बेहद सुरक्षित साबित हुई।

BNCAP की फुल रिपोर्ट

विक्टोरिस ने Adult स्कोर में 34 अंको में से 33 . 7 का स्कोर हासिल किया है जो कि बहुत अच्छा माना जाता है सेफ्टी के लिहाज से. अब बात करते चाइल्ड सेफ्टी की तो 49 अंको में से 41 अंक प्राप्त किये हैं जो कि इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्रदान करते हैं। फ्रंट इम्पैक्ट टेस्ट में ड्राइवर और यात्रियों के सिर-गर्दन-घुटने-पैर के क्षेत्रों की “good” सुरक्षा हुई; कुछ मामलों में चेस्ट और पैर के कुछ हिस्सों में “adequate” सुरक्षा मिली।साइड इम्पैक्ट (moveable barrier / pole impact) में अधिकांश हिस्से अच्छे से सुरक्षित, कुछ हिस्सों में मध्यम (adequate) सुरक्षा।बच्चों (18 महीने और 3 साल) के लिए दोनों तरह के परीक्षण (फ्रंट और साइड इम्पैक्ट) में बेहतर प्रदर्शन; child restraint systems की स्थापना और डायनामिक परीक्षण में उच्च अंक.

टेस्ट कैटेगरी Bharat NCAP स्कोर Global NCAP स्कोर रेटिंग
Adult Occupant Protection (AOP) 31.66 / 32 33.72 / 34 ⭐⭐⭐⭐⭐
Child Occupant Protection (COP) 43 / 49 41 / 49 ⭐⭐⭐⭐⭐
ओवरऑल स्टार रेटिंग 5 Star 5 Star ⭐⭐⭐⭐⭐

 

Vinfast VF6 & VF7 Launched in India ,Starting price at only 16.50 Lakh

Leave a Comment