विश्व प्रसिद्ध टेस्ला कारों की भारत में इसी साल एंट्री हो ही पायी थी कि तब तक उनके अंदर एक बड़ी समस्या निकल आयी। टेस्ला ने भारत में सिर्फ अपना एक ही मॉडल लॉन्च किया था जिसका नाम मॉडल Y है भारत में मात्र यह एक ही मॉडल आपको उपलब्ध हो सकता है फिलाल जो की लगभग 60 से शुरू होता है।
also read –tesla cars problem in usa
NHTSA ने 2021 मॉडल की लगभग 1.74 लाख Tesla मॉडल Y कारों की जांच शुरू की है, क्योंकि इन कारों के Electronic handle अचानक काम करना बंद कर देते हैं, जिससे लोगों को बाहर निकलने या अंदर प्रवेश करने में समस्या होती है, खासकर बच्चों को ठीक से बाहर न निकाल पाने की शिकायतें मिली हैं. यह जांच टेस्ला की सेफ्टी पर सवाल उठाती है, और जांच में गंभीर पाए जाने पर रिकॉल की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है
क्यों तोड़ने पड़े शीशे ?
टेस्ला अपनी मॉडल Y को बेहद लक्ज़री व भविष्य को देखते हुआ बनाया है जिसमे कि फिजिकल बटन न के बराबर हैं और जितने भी गाड़ी के कण्ट्रोल हैं वह सब एक स्क्रीन के अंदर दिए हुए है जिससे कि लोगों को उन्हें उपयोग करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है इतना ही नहीं दरवाजे खोलने के लिए भी कोई मिकेनिकल हैंडल नहीं दिया गया है वह भी सिर्फ एक बटन से खुलता है ऐसा ही कुछ अमेरिका में टेस्ला मॉडल वाई के मालिकों के साथ हुआ। मां-बाप परेशान हो गए लेकिन गाड़ी का दरवाजा ही नहीं खुला। परेशान होकर कुछ मामलों में लोगों को कार का शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकालना पड़ा। ऐसा कार के इलेक्ट्रॉनिक डोर हैंडल फेल होने की वजह से हुआ।
अब अमेरिका की नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने मंगलवार को टेस्ला की लगभग 1.74 लाख कारों की जांच शुरू की है। रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह जांच 2021 मॉडल वाली टेस्ला मॉडल Y कारों से जुड़ी है। अधिकारियों को ऐसी शिकायतें मिली हैं कि इन कारों के इलेक्ट्रॉनिक दरवाजे के हैंडल काम करना बंद कर देते हैं
NHTSA ने बताया कि उन्हें कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें लोग कार से बाहर निकलने के बाद दरवाजा नहीं खोल पा रहे थे। कुछ मामलों में तो माता-पिता अपने बच्चे को कार में बिठाने या निकालने के बाद दरवाजा नहीं खोल पाए। चार मामलों तो ऐसे थे जिनमें मां-बाप को बच्चों को बाहर निकालने के लिए खिड़की का शीशा तक तोड़ना पड़ा। हालांकि, टेस्ला की कारों में अंदर से मैनुअली डोर खोलने की सुविधा है, लेकिन बच्चे छोटे थे इसलिए वे इनका इस्तेमाल नहीं कर पाए।
Tesla ने लॉन्च किया अपना पहला सुपर चार्जिंग स्टेशन ,जिसमे मिलेगा 250 KW तक फ़ास्ट चार्जिंग