EV कारों में अक्सर देखा जाता है की वह कोई आवाज नहीं करती है चाहे वह स्टार्ट हो या ऑफ हो किसी को पता भी न चल पायेगा कि कार स्टार्ट है। यह फीचर्स जितने लोगों को अच्छा लगता है उतना ही यह जान लेवा भी हो सकता है कई शिकायत ऐसी भी आयी है जिससे की लोगों को यह अनुभव भी नहीं हो पाता है कि कोई EV कार या वाहन हमारे नजदीक से निकला भी इससे कई बड़ी दुर्घटना होने की संभावनाएं होती है इसी सब को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया और कार निर्माताओं को यह आर्डर भी दिया है 1 अक्टूबर 2026 के बाद समस्त EV वाहनों में आर्टिफीसियल इंजन रोर की आवाज डालना जरुरी हो जायेगा जीससे कि पैदल राह गीरों को यह अनुभव हो पाये के उनके समीप से कोई वाहन गुजर रहा है और दुर्घटना से बचा जा सके।
also read – new ev cars launch in 2025

महिंद्रा की XUV 3XO सबसे ज्यादा फायदा GST कम होने के बाद