आने वाली हैं टाटा की ये धाकड़ SUV ,जानिये कब और कौन सी गाड़ी आने वाली है

टाटा मोटर्स जो कि अपनी सेफ्टी और दमदार SUV के लिए जाना जाता है वह जल्द से कुछ बड़ी बड़ी SUV को लॉन्च करने की तयारी में है इसमें से कुछ गाड़ियों का फेसलिफ्ट व कुछ का बिलकुल नया अवतार देखने को मिलेगा ये संभवतः आपको अगले साल यानि 2026 में दिखना शुरू हो सकता है। इसमें एक ऐसी भी गाड़ी है जो टाटा मोटर्स की पहली SUV है इससे पहले टाटा मोटर्स के पास कोई भी SUV नहीं थी लेकिन टाटा मोटर्स ने कुछ सालों पहले इसे बनाना बंद कर दिया था चलिये जानते कौन कौन सी वह गाड़ियां जो कि कुछ महीनों में लॉन्च होने वाली हैं।

भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में टाटा मोटर्स हमेशा से ही इनोवेशन और भरोसे का प्रतीक रहा है। SUV से लेकर इलेक्ट्रिक कारों तक, कंपनी लगातार नए मॉडल्स लाने की तैयारी कर रही है। आने वाले समय में टाटा मोटर्स कई नई कारें भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है, जो ग्राहकों को स्टाइल, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस का शानदार कॉम्बिनेशन देंगी।

टाटा सिएरा

टाटा सिएरा को कंपनी बिलकुल नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है को कि आपको 2026 में देखने को मिल सकती है टाटा सिएरा को आज के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है जो फीचर्स आज की आधुनिक कारों में आरहे हैं बल्कि टाटा भी अपनी कारों में दे रहा है वह समस्त फीचर्स आपको इस लेजेंड्री SUV में देखने को मिलेंगे जैसे की सनरूफ ,वेन्टीलेटेड सीट ,प्रोजेक्टर हेडलैंप व कई ऐसे नए फीचर्स भी आ सकते हैं जो कि पूरी तरह से बिलकुल नए हों। हालाँकि इंजन की बात की जाये टाटा सिएरा में तो वही 2. 0 लीटर का फ़िएट sourced इंजन आने की उम्मीद है लेकिन यह कहना अभी मुश्किल होगा कि टाटा मोटर्स उसे कितना पावरफुल tune करके लॉन्च करेगा वह तो लॉन्च होने के पश्चात ही पता लग पायेगा।

also read this –tata sierra launch date confirmed

नेक्सॉन का एक और मॉडल

टाटा मोटर्स की नेक्सॉन एक मात्र ऐसी गाड़ी है जो आपको लगभग हर फ्यूल विकल्प में उपलब्ध है डीजल ,पेट्रोल ,cng ,EV चाहे आपको जिस फ्यूल विकल्प में चाहिए हो आप नेक्सॉन ले सकते हैं। नेक्सॉन ने टाटा मोटर्स को बड़ी ऊंचाइयां प्रदान की है। नेक्सॉन में पहले से बहुत से वेरिएंट आते जाते हैं कभी काजीरंगा एडिशन या डार्क एडिशन जैसे वेरिएंट आते रहते हैं। टाटा मोटर्स कुछ दिनों में नेक्सॉन का एक और वेरिएंट जल्द ही लानी वाली है जहाँ तक है की अलगी साल 2026 के मध्य में देखने को मिल सकती है

टाटा पंच फेसलिफ्ट कब आएगा ?

टाटा पंच की सेल को देख कर हर कोई हैरान है लगभग 70 % नए विक्रेता टाटा पंच को ही ले रहे हैं टाटा पंच में लगभग 2022 से कोई अपडेट नहीं आया है और लोगो में इस बात को लेकर बहुत उत्सुकता है कि नयी टाटा पंच का फेसलिफ्ट कब तक आएगा उम्मीद है कि टाटा अपनी पंच को 2026 के शुरुवात या मध्य में लॉन्च कर सकती है।

टाटा टिआगो और टाटा टिगोर में अपडेट

टाटा मोटर्स की एंट्री लेवल कार की बात करें तो टिआगो और टिगोर को कैसे भूल सकते हैं इन दोनों गाड़ियों का विकल्प आपको EV और ICE दोनों में देखने को मिल जाता है टाटा मोटर्स अपनी इन दोनों गाड़ियों की भी काया कल्प कहीं न कहीं बदलने वाला है जो कि आपको अगले साल 2026 में ही देखने को मिलेगा यह तो तय है कि इस साल यानि 2025 में कोई भी टाटा की नयी गाड़ी या फेसलिफ्ट नहीं देखने को मिलेगी।

अब कार में भी AI ,हुई नई SUV लॉन्च जो देगी टाटा CURVV को टक्कर मात्रा 7. 95 लाख में

 

Leave a Comment