वॉक्सवेगन पोलो लम्बे समय से ही युवा पीड़ी की पहली पसंद बनी हुई भारत में जब से पोलो आना बंद हुई न जाने कितने लोग पोलो के सपने सजाये बैठे हुए है। ब्रांड ने फिलाल में अपने शो IAA 2025 में प्रदर्शित किया है जिसको कि EV अवतार में दिखाया गया है और उसका नाम ID POLO से सम्बोधित किया गया है और बता दें आपको यह सिर्फ कॉन्सेप्ट मॉडल था इसको बाद कंपनी इसे अगली साल मार्केट में उतार सकती है ये कहना अभी मुश्किल होगा कि यह भारत में लॉन्च कब होगी।
also read this –ev polo confirm launch
वॉक्सवेगन पोलो EV को अगली साल यानि 2026 में प्रोडक्शन लाइन में लाया जा सकता है और इसका फाइनल नाम ID POLO ही रखा जायेगा। और यह भी सुन लीजिये कि अगली साल इस शानदार हैच की 50 वीं वर्ष गांठ भी पूरी होनी है हो सकता है कि फाइनल प्रोडक्शन नाम इसका GTI भी रखा जाये ID POLO में GTI नाम भी शामिल हो सकता है। कंपनी की माने तो ID का मतलब इलेक्ट्रॉनिक मोबिलिटी और नई टेक्नोलॉजी है
Vinfast VF6 & VF7 Launched in India ,Starting price at only 16.50 Lakh
- VW ID Polo expected with 38kWh and 56kWh battery options
- ID Polo GTI Clubsport and R versions under evaluation
- ID Polo is 4,053mm long, 1,816mm wide and 1,530mm tall
इंटीरियर में क्या नया मिलेगा ID POLO में ?
आने वाली पोलो ID की इंटीरियर की बात करें तो 12 . 9 इंच का इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन सिस्टम और साथ ही साथ 10. 9 इंच का स्पोर्टी लुक वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की उम्मीद है। साथ ही साथ ID POLO में कुछ ऐसे मटेरियल के पार्ट्स का उपयोग किया जायेगा जो कि वातावरण को कोई हानि न पहुंचाए। अधिकतर कुछ ऐसे भी पार्ट्स उपयोग में लाये जा सकते है जो की वोक्सवेगन की गाड़ियों में उपयोग होते आरहे हैं।