नई सिट्रोन बेसाल्ट X भारत में लॉन्च हो चुकी है मात्र 7. 95 लाख है शुरुवाती कीमत। कंपनी ने इतने कम दामों में भर भर के फीचर्स डाल दिए हैं
also read this –new besalt x at 7.95 lakh only
कुछ समय पहले भारत में आयी एक फ्रेंच कार निर्माता कंपनी जिसका नाम है Citron उसने आज ही अपनी नई Citron Basalt X को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसमें कि कई ऐसे फीचर्स हैं जो आपको इतने कम दामों में सायद कोई भी कंपनी ऑफर नहीं करने वाली शुरुवाती कीमत मात्र 7. 95 लाख से लेकर 12. 90 लाख एक्स शोरूम तक जाती है चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं
क्या खास है बेसाल्ट X में ?
इसमें कंपनी ने कई बड़े बदलाव किये हैं जैसे कि इंटीरियर में ब्लैक और बेच कलर का कॉम्बिनेशन साथ ही साथ समस्त फीचर्स एम्बिएंट लाइट ,वेन्टीलेटेड सीट इत्यादि फीचर्स दिए गए है जो कि आपको इतने कम दामों में सायद कोई ब्रांड ऑफर नहीं कर रहा है
इंजन के विकल्प और परफॉर्मेंस
इस बार कंपनी ने अपनी बेसाल्ट X में 1. 2 लीटर का inline 3 सिलिंडर पेट्रोल टर्बो चार्ज इंजन दिया गया है जो कि लगभग 108 BHP और 190 NM torque प्रदान करेगा ये फिगर मैन्युअल ट्रांसमिशन के हैं यदि आप ऑटोमैटिक टार्क कन्वर्टर लेंगे तो आपको 205 nm का टार्क देखने को मिलेगा।
Maruti Suzuki Victoris : मारुती की नयी SUV जो देगी Creta और Seltos को टक्कर 5 स्टार सेफ्टी के साथ